Tikamgarh News : 24 पेटी अवैध शराब कार सहित पकडी गई कुल मसरूका 6,96000/- रुपए का जब्त

पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ रोहित काशवानी द्वारा अवैध शराब विक्रय/परिवहन करने वालो पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम व एसडीओपी टीकमगढ राहुल कटरे के मार्गदर्शन मे थाना बड़ागाँव पुलिस ने दिनांक 09.09.2024 को मुखबिर की सूचना पर आरोपी शंशाक साहू पिता दिनेश साहू उम्र 25 साल निवासी राजमहल रोड टीकमगढ़ के कब्जे से सागर टीकमगढ़ रोड धसान नदी पुल के पास से एक टाटा टैगोर क्र. एमपी 36 सी 5426 से 04 पेटी देशी प्लेन मदिरा जो प्रत्येक पेटी मे 50-50 क्वार्टर है कुल 200 क्वार्टर (36 लीटर) कीमती 16000/- रूपये तथा 20 पेटी देशी मसाला शराब प्रत्येक पेटी मे 50-50 क्वार्टर कुल 1000 क्वार्टर (180 लीटर) कीमती 1,10000 रूपये कुल 216 लीटर शराब कुल कीमती 1,26000/- रूपये, टाटा टैगोर कर कीमती लगभग 500000/- रुपए, एक मोबाइल आईफोन 70,000/- रुपए की जप्त की गई। कुल मशरूका 6,96000/- हजार रुपए का जप्त किया गया।एक आरोपी नरेन्द्र यादव मौके से भाग गया।दोनो आरोपियो के विरूध्द थाना बड़ागांव में अप.क्र. 139/24 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया गया।
उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी बड़ागाँव निरी. अनुमेहा गुप्ता, सउनि राहत खान, प्र आर 153 फूलचंद तिवारी, आर 225 राघवेन्द्र लोधी, आर 55 शुभम आर 475 मुकेश, आर 68 महेन्द्र कुमार, आर 302 मनोज दुबे, आर. 344 सुनील मिश्रा, आर 84 राजवीर भदौरिया, की सराहनीय भूमिका रही।

मनीष सोनी की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *