मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव शनिवार को उपहार एवं आभार कार्यक्रम में शामिल होने टीकमगढ़ पहुंचे जहां भाजपा नेताओं ने उनका भव्य स्वागत किया
सीएम ने मंच पर पहुंचते ही सर्वप्रथम कन्या पूजन किया इसके बाद लाडली बहिनों से राखी बंधवाकर उपहार भेंट किए
बहिनों ने अपने लाडले भाई को ३०फिट लंबी राखी भेंट कर उनकी लंबी उम्र और उत्तम स्वास्थ्य की कामना की
जनता को संबोधित करते हुए मुख्य मंत्री मोहन यादव ने कहा की बहिनों का इतना प्यार पाकर अभिभूत हूं आज १० तारीख है प्रदेश की सभी लाडली बहिनों के खाते में १२५० रुपए के साथ २५० रुपए रक्षाबंधन का उपहार स्वरूप जोड़कर १५०० रुपए भेज रहा हूं
मुख्य मंत्री मोहन यादव ने जनता से कहा अपनी आय का दरवाजा बड़ा करें और व्यय का दरवाजा छोटा करके रखें
सादी व्याह और अन्य कार्यक्रमों के खर्चों को कम करने का संकल्प लें
किसानों को संबोधित करते हुए कहा एक लाख करोड़ की कैन बेतवा लिंक परियोजना से हर किसान के खेत में पानी पहुंचेगा आने वाला समय निश्चित रूप से किसानों का होगा हर किसान समृद्ध। होगा साथ किसानों से जमीन न बेचने का आग्रह करते हुए कहा कुछ भी हो कर्ज कर लेना घर बेच देना लेकिन जमीन मत बेचना यह जमीन ही आपकी गरीबी दूर करेगी
कांग्रेस सरकार को बताया ठनठन गोपाल मुख्य मंत्री मोहन यादव ने बताया की २००३ में मध्य प्रदेश का बजट २०००० करोड़ था जो भाजपा सरकार में बढ़कर साढ़े तीन लाख करोड़ हो गया है आने वाले ५, सालों में मध्य प्रदेश का बजट ७ लाख करोड़ होगा
हर जिले में उद्योग और निवेश की सम्भनाए तलाशी जा रही हैं हर युवा के हांथ में काम हो इसके लिए सरकार निरंतर प्रयास कर रही है
सरकार मध्य प्रदेश को स्वर्णिम प्रदेश बनाने की ओर अग्रसर है
मनीष सोनी की रिपोर्ट