Tikamgarh News: महिला ग्राम रक्षा समिति का कार्यक्रम सम्पन्न

आज दिनांक 10.10.24 को थाना चंदेरा परिसर में माननीय विधायक श्री हरि शंकर खटीक के मुख्य आतिथ्य में कलेक्टर टीकमगढ़ अवधेश शर्मा, पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ रोहित काशवानी. एसडीओपी जतारा अभिषेक गौतम की उपस्थिति में महिला ग्राम रक्षा समिति कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें पुलिस द्वारा चलाए जा रहे प्रदेशव्यापी “मैं हूँ अभिमन्यु” व नारी सुरक्षा अभियान के तहत महिलाओं तथा बच्चों की सुरक्षा सम्मान एवं उनके अधिकारों के संबंध में जागरुक कर महिला ग्राम रक्षा समिति का कार्यक्रम सम्पन्न किया गया।
कार्यक्रम में करीब 150 से ज्यादा ग्राम रक्षा समिति की महिलायें, 50 शिक्षिकायें, 50 आगंनबाडी कार्यक्रर्ता व उनकी सहायकायें, 40 स्कूली छात्रायें, ग्राम चंदेरा के गणमान्य नागरिक लगभग 600 लोग , थाना प्रभारी चंदेरा उप निरीक्षक नीतू खटीक, सहायक उप निरीक्षक दयाराम, सहायक उप निरीक्षक रामपाल सिंह, सहायक उप निरीक्षक करण सिंह, प्रधानआर. 25 अनिल रिछारिया, प्रभु यादव, आर. 455 वेदप्रकाश शर्मा, 566 योगेन्द्र,170 काशीराम, 711 मोहित यादव, ब्रजेश शर्मा,गणेश,दिनेश अहिरवार, अरूण, भारतेन्द्र म.आर अंकिता उपस्थित रहे।

मनीष सोनी की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *