78 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कार्यालय गुलाब गार्डन पर ध्वजारोहण प्रदेश सचिव निगरानी सतीश चंद्र खरे दुवारा किया गया जिला अध्यक्ष रामबाबू साहू की उपस्थिति में हुआ
इसके उपरांत एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें मंहत राम क्रष्ण दास मामुलिया प्रदेश अध्यक्ष निगरानी ने राष्ट्रीय अधिवेशन केसंवध मे विस्तार पूर्वक सभी को अवगत कराया व स्मारिका व संगठन का कोट लेने के लिए सभी को कहा गया
समारोह में सचिव राकेश कुमार सोनी कोषाध्यक्ष ऋषि साहू कार्यालय प्रभारी निरपेंद्र सिंह उपाध्यक्ष स्वतंत्र कुमार जेन मधु श्रीवास्तव सुनीता अशोक खरे नीरजा दिवेदी नीतू दिवेदी सुनीता ब्रजेश खरे भावना सिरवैया शिवेंद्र मिश्रा सुनील अग्रवाल पंकज गुप्ता आदि सदस्यों की उपस्थिति रही
स्वलपाहार पशचात सभी का अध्यक्ष महोदय द्वारा आभार प्रकट किया गया
मनीष सोनी की रिपोर्ट