भारतीय किसान संघ महाकौशल प्रान्त जिला टीकमगढ़ की मासिक बैठक जिला कार्यालय पुरानी टेहरी में हर माह की भांति इस माह भी 11 तारीख को जिला जिलाध्यक्ष शिवमोहन गिरि की अध्यक्षता में आहूत की गई । कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता, क़ृषि देवता भगवान बलराम और भारतीय किसान संघ संस्थापक पूजनीय दंतोपंत ठेंगड़े जी का पूजन कर की गई। इसके बाद जिलाध्यक्ष जी ने जिला अधिवेशन की समीक्षा की व पिछले 3 साल के कार्यकाल जो प्रतिवेदन था उसकी भी समीक्षा की। इसके बाद जिला बैठक की तारीख 11 से बदलकर अब अगले माह 21 सितम्बर को होगी। सभी पदाधिकारी से कहा गया कि अपने-अपने पद अनुसार तहसील व गांव की टोली बनाएं सभी जिला पदाधिकारियों को अलग-अलग तहसीलों के प्रभार भी सौंपे गए जिसके अंतर्गत टीकमगढ़ तहसील का प्रभार बखत सिंह यादव व अशोक यादव को, पलेरा तहसील का प्रभार रामगोपाल विश्वकर्मा, श्रीपत सिंह भदौरिया व शोभाराम कुशवाहा, को , बल्देवगढ़ तहसील का प्रभार नीरज श्रीवास्तव व संतोष राजपूत को, जतारा तहसील का प्रभार बृजेश कुमार पाठक व भागवत सिंह सोलंकी को, खरगापुर तहसील का प्रभार अवधेश गोस्वामी व राम किशन पाल को, मोहनगढ़ तहसील का प्रभार डॉक्टर अंश कुमार जैन, राम प्रताप सिंह बुंदेला व करिया आदिवासी को, लिधौरा तहसील का प्रभार राकेश सिंह घोष व राघवेंद्र सिंह घोष व सुमत आदिवासी को दिया गया इसके पश्चात भारतीय किसान संघ के जो आयाम है उसके भी प्रमुख बनाए गए जिसमें जनजाति आयाम सुमत आदिवासी को, प्रचार प्रसार व रोजगार आयाम प्रमुख रामगोपाल विश्वकर्मा को, वन आयाम भगवत सिंह सोलंकी को, जैविक खेती आयाम अशोक यादव को, युवा आयाम राकेश सिंह घोष को, ऊर्जा आयाम डॉक्टर अंश कुमार जैन को, कृषि विज्ञान केंद्र :- राघवेंद्र सिंह घोष को, कृषि अभियांत्रिकी आयाम बृजेश कुमार पाठक को, विपणन आयाम संतोष राजपूत को, जल आयाम श्रीपत सिंह भदौरिया को, बैंक बीमाआयाम अवधेश गिरि गोस्वामी को, बीज आयाम बखत सिंह यादव, गन्ना आयाम रामकिशन पाल, उद्यानिकी आयाम शोभाराम कुशवाहा को, राजस्व आयाम नीरज श्रीवास्तव को दिया गया और सभी पदाधिकारी से कहा गया कि तहसील की बैठक में ग्राम समितियों की बैठको के द्वारा जो जो समस्याएं लायी जाती हैं उनकी समीक्षा कर, हल नही होने की स्थिति में वह समस्याऐ जिला बैठक में लाये व तहसील प्रभारी अपनी प्रभार तहसील के पदाधिकारियों से चर्चा कर अधिकतम ग्राम समितियां बनाने पर जोर दें ।
मनीष सोनी की रिपोर्ट