टीकमगढ़।आज स्थानीय नवीन भाजपा कार्यालय में देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। भाजपा मीडिया प्रभारी स्वप्निल तिवारी ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी व नगर मंडल द्वारा आयोजित देश के पूर्व प्रधानमंत्री, कुशल कवि व वक्ता स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की छठवीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई जिसमें भाजपा जिला महामंत्री अश्विनी चढ़ार, कोषाध्यक्ष मुन्नालाल साहू, वरिष्ठ नेता विजय पटेरिया, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष इंजी अभय प्रताप सिंह यादव व नगर मंडल अध्यक्ष रोहित बैसाखिया मुख्य रूप से शामिल हुए। जिसमें सभी पदाधिकारीयों ने वरिष्ठ कार्यकर्ताओं सहित स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की व ओम के उच्चारण के साथ श्रद्धांजलि दी गई। भाजपा जिला महामंत्री अश्विनी चढ़ार ने स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी हमारे देश के आदर्श पुरुष रहे , एक कुशल वक्ता व कवि होने के साथ-साथ देश हित के लिए पूरी ईमानदारी के साथ अपने सिद्धांतों पर अडिग रहे, भारत के प्रधानमंत्री के रूप में उन्होंने ऐतिहासिक उपलब्धियां हमारे देश को दी। श्रद्धांजलि देने वालों में वरिष्ठ नेता अरविंद श्रीवास्तव, नरेश तिवारी, पंकज प्रजापति, देवेंद्र नापित, अरविंद खटीक, राजीव जैन वर्धमान,संजू झा,शुभम व्यास,सूरज रैकवार, अक्षय सिंह, मैडी राय, शिवचरण उटमालिया,स्वप्निल तिवारी सहित मातृशक्ति उपस्थित रही।
Tikamgarh News : पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की पुण्यतिथि पर भाजपा कार्यालय में दी गई श्रद्धांजलि।
