टीकमगढ़ के थाना दिगौड़ा क्षेत्र में पेट्रोल पम्प के पास दो कार की टक्कर हो जाने से दो पुरुष एवं दो महिलाएँ घायल हो गयी हैं, पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दिनाँक 18-09-2024 को प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर तत्काल दिगौड़ा थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112/100 स्टाफ आरक्षक राजेश लोधी एवं पायलेट राजीव संज्ञा ने घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि वेगन आर कार क्रमांक UP 84 AL 3428 एवं बोलेरो क्रमांक MP 36 BB 0963 की आमने-सामने की टक्कर हो जाने से गुलाब सिंह बुंदेला पिता बलदेव सिंह बुंदेला निवासी टीकमगढ़, अभिनय प्रताप पिता जितेंद्र सिंह निवासी कन्नौज एवं अन्य दो महिलाएं घायल हो गयी थीं। डायल 112/100 जवानों ने सभी घायलों को एफ़आरव्ही वाहन से ले जाकर जिला चिकित्सालय टीकमगढ़ मे भर्ती करवाया जहाँ घायलों को समय पर उपचार मिला।
मनीष सोनी की रिपोर्ट