Tikamgarh News : डायल-100 जवानों ने उपचार के लिए अस्पताल पहुँचाया

जिला टीकमगढ़ के थाना बड़ागांव क्षेत्र अंतर्गत अंतोरा गाँव के पास मोटर साइकिल के मवेशी से टकरा जाने से एक व्यक्ति तथा बालक घायल हो गये हैं, पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दिनाँक 09-09-2024 को रात्रि 07:48 बजे प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर तत्काल बड़ागांव थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112/100 स्टाफ आरक्षक दीनदयाल गोंडा पायलेट सुरेन्द्र सिंह लोधी ने घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि मोटर साइकिल के सामने अचानक मवेशी के आ जाने से देशराज कुशवाहा पिता घूमन कुशवाहा उम्र 28 साल तथा बालक रविंद्र उम्र 8 साल निवासी समरधा (टीकमगढ़) घायल हो गया थे। डायल-112/100 जवानों द्वारा तत्काल एफ़आरवी वाहन से घायलों को उपचार के लिए शासकीय अस्पताल बड़ागांव पहुँचाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार देशराज कुशवाहा अपने बेटे के साथ समरधा (टीकमगढ़) से ग्वारा (छतरपुर) जा रहे थे ।

मनीष सोनी की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *