पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ द्वारा अवैध सट्टा, जुआ खेलने एवं खिलाने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने, हेतु निर्देशित किया गया है ।जिसके तारत्मय में अति. पुलिस अधीक्षक सीताराम, एसडीओपी टीकमगढ़ राहुल कटरे के मार्गदर्शन में थाना बल्देवगढ़ पुलिस ने दिनांक 02.09.24 की दरम्यानी रात्रि मुखविर द्वारा प्राप्त सूचना पर दिलीप असाटी के मकान ग्राम कैलपुरा में रेड कार्यवाही की जहां कुछ लोग रूपये पैसो का दाव लगाकर जुआ खेल रहे थे जिन्हे स्टाफ की मदद पकडा। जिनका नाम पता पूछा जिन्होने अपना-अपना नाम दिनेश पिता रमेश असाटी निवासी ग्राम हटा, राजकुमार पिता बन्दू जैन निवासी ग्राम हटा, कपिल पिता देवीदयाल असाटी निवासी ग्राम हटा, प्रमोद पिता घनश्यामदास असाटी निवासी बम्हौरी तिगैला बल्देवगढ, देवेन्द्र पिता रतनलाल नायक निवासी कैलपुरा, शुभम पिता रमेश असाटी निवासी कैलपुरा का होना बताया। उक्त आरोपियों के कब्जे से 53900/- रूपये नगद व दो मोटर सायकिल, एक डिजायर कार एवं 06 मोबाईल कीमती करीब 71100/- रूपये का कुल मशरूका 7,64900/- रूपये का जप्त किया गया। बाद उक्त आरोपियो व मकान मालिक दीलिप असाटी निवासी तालमउ के विरूद्ध अपराध क. 347/24 धारा 3/4 पब्लिक गेम्बलिंगग एक्ट के तहत पंजीबद्ध किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी. मनोज सोनी व उनकी टीम उनि अकिंत दुवे सउनि सुहागचन्द्र, प्रआर मुकेश राय, आर. नरेन्द्र, आर. केशव, आर. भागीरथ, आर. शिवकुमार मोरे, आर. सुनील, आर. बीरेन्द्र अहिरवार, आर. चन्द्रभान अहिरवार, आर. बीरेन्द्र भारती, आर. अनुज शाक्य, आर. अशोक मरावी, झल्लू प्रसाद व एनआरएस लक्ष्मीप्रसाद की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
मनीष सोनी की रिपोर्ट