Tikamgarh News : कुंडेश्वर धाम में जलविहार महोत्सव एवं बुंदेली भजन संध्या आज

भोलेनाथ की नगरी कुंडेश्वर धाम में 53वा जलविहार महोत्सव आज बड़ी धूमधाम एवं हरसोल्लास के साथ मनाया जायेगा संध्या कालीन बेला में शाम 5 बजे भगवान शिव की विशाल एवं दिव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी जिसमें घोड़ा हांथी ऊंट दलदल घोड़ी औघड़ डमरू बैंड अखाड़े झांकी के साथ विमानों में राम जानकी सुशोभित रहेंगे तत्पश्चात जमरार नदी के उषा कुंड में नाव द्वारा भगवान का जलविहार करवाया जायेगा अगले क्रम में रात्रि 8 बजे से बुंदेली भजन संध्या का कार्यक्रम होगा जिसमे बुंदेलखंड के प्रसिद्ध कलाकार मुख्य रूप से बुंदेलखंड आइडियल की उप विजेता कविता शर्मा ( जा दार बगर गई दोना काय न लियाये) बुंदेली आइडियल विजेता लोकेंद्र यादव चंद्रभान यादव ( गौरा सांची बताओ ) खनिज देव चौहान ( चलो चलिए बागेश्वर धाम )राजू शुक्ला उर्फ खेचू के दद्दा कॉमेडियन सहित अन्य कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे मंदिर ट्रस्ट समिति द्वारा जलविहार महोत्सव की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष नंदीकिशोर दीक्षित ने सभी शिव भक्तों एवं श्रृद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने एवं पुण्य लाभ अर्जित करने का अनुरोध किया है

मनीष सोनी की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *