Singrauli News : TISS में हुआ जसीम शेख का चयनजिले को किया गौरवांवित , समर्थकों ने दी बधाईयां

बैढ़न ( कार्यालय ) मुख्यालय बैढ़न के हुसैनी मोहल्ले निवासी होटल मेजबान के डायरेक्टर तुल्लान शेख के सबसे छोटे पुत्र जसीम शेख का भारत के प्रसिद्ध इंस्टीट्यूट मुंबई के TISS में चयन
होना जिले के लिए गौरव की बात है , CUET , रिटेन और वोरल इंटरव्यू फेस करने के बाद जसीम शेख ने आल इंडिया में 7 वीं रैंक हासिल की है ।।
जिले से पहली बार TISS में जसीम शेख मास्टर ऑफ आर्ट्स शोशल वर्क रूलर डवलपमेंट में जगह मिली है , 2 साल के कोर्स कम्प्लीट करने के बाद बड़ी सफलता हासिल होगी । जसीम शेख इंजीनियर शमीम शेख , इंजीनियर नसीम शेख के भाई हैं । जसीम शेख के जुनून और जज्बे ने कामयाबी की इस मंजिल तक पहुंचाया है , साथ ही इनके दोनों बड़े भाई लगातार जसीम शेख की गाइडिंग कर रहे हैं , इस चयन पर शहरे काज़ी हज़रत मौलाना मंजूर अहमद साहब , अंजुमन कमेटी मुख्यालय बैढ़न के सदर शाहनवाज खान , मध्यप्रदेश राज्य हज कमेटी के मेंबर जम्मू बेग , अंजुमन कमेटी के कैशियर मोहम्मद हदीश खान , लाला सिद्दीकी , शन शाइन स्कूल के डायरेक्टर मुबीन अंसारी , शकील अहमद सिद्दीकी , हुसैनी शेख , मेराज सिद्दीकी , अलीम बेग , नोशाद सिद्दीकी , गुलाम मोईनुद्दीन सिद्दीकी , इंजीनियर इकराम सिद्दीकी , इमरान सिद्दीकी , सोनू मोनू सिद्दीकी समेत लोगो ने मुबारकबाद पेश की है । जसीम शेख ने आल इंडिया में 7वी रैंक लाकर उर्जाधानी सिंगरौली को गौरवांवित करते हुए युवाओं को संदेश दिया है कि साहस , हौसले
भरोसे से कोई भी मंजिल तक पहुंचना नामुमकिन नहीं होता है ।

सिंगरौली से कैमरामैन सूर्य प्रताप सिंह चंदेल के साथ बाबू श्री मान सिंह चंदेल की ब्यूरो रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *