मध्य प्रदेश वन वन्य प्राणी संरक्षण कर्मचारी संघ जिला सिंगरौली जिला कार्यालय रेंज कैम्पस बारगवां (म०प्र०) जिला संरक्षक सिंगरौली द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि सर्किल पोखरा गोरवी बरगवां में डिप्टी रेंजर का पद अभी भी खाली है जबकि माननीय न्यायालय द्वारा निर्देशित किया गया है की घरेलू परिस्थितियों के कारण मऊगंज रीवा नही जा सकता है तो मूल पदस्थापना में कार्य करने को तैयार है उस पर विचार किया जाय।
अब बात आगे यहां एसडीओ फारेस्ट पोखरा रेंज का प्रभार मांग रही है और दबाव बना रही हैं की यदि प्रभार तत्काल नही देते हो तो एकतरफा भर मुक्त कर दिया जाएगा।
डिप्टी रेंजर की स्थिति सही नही है पैर से अपंग हो गया है जंगल में कहीं शिकारी करेंट फैलाए हुए थे जहां डिप्टी को करंट लग गया था जिसमे पैर जल गया था।
पद के नशे में चूर एसडीओ फारेस्ट मोरवा एकतरफा भार मुक्त करने पर अड़ी हुई हैं।
जबकि न्यायालय द्वारा भी विचार करने का आदेश दिया गया है।
सर्किल पोखरा गोरवी बरगवां अभी भी रिक्त पद हैं।
शेष आगे…..
सिंगरौली से कैमरामैन सूर्य प्रताप सिंह चंदेल के साथ बाबू श्री मान सिंह चंदेल की ब्यूरो रिपोर्ट
Singrauli News : सिंगरौली एसडीओ फारेस्ट की अड़ियल रवैए से परेशान कर्मचारी !
