पत्रकारों ने की कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला से सीधी बात
भोपाल के कार्यशाला में सहकारिता मंत्री ने की जमकर तारीफ
सिंगरौली ने प्रदेश में बनाया रिकॉर्ड
जिले के बेरोजगारों के लिए जारी है प्रयास :– चंद्रशेखर शुक्ला कलेक्टर सिंगरौली जिले के पत्रकारों से की बात सहकारिता विभाग ने उर्जाधानी सिंगरौली में बेरोजगार युवकों के लिए रोजगार कराया उपलब्ध
जिले में अभी तक 430 विस्थापित श्रमिक ठेका समितियों का हुआ पंजीयन
एनटीपीसी , एन सी एल , रिलायंस , हिंडाल्को , अडानी , जेपी सहित कई बड़े उद्योगों में मिला रोजगार
भोपाल में सहकारिता विभाग के सभी जिलों ने पेश किया अपना अपना प्रजेंटेशन
सिंगरौली ने कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में
10 हजार से अधिक बेरोजगारों को रोजगार दिलाकर बनाया रिकॉर्ड
सहकारिता मंत्री विश्वाश सारंग ने सहकारिता विभाग नवाचार के जिला नोडल अधिकारी पीके मिश्रा और टीम की भरे मंच से जमकर किया तारीफ
सहकारिता मंत्री ने कहा कि सिंगरौली जिले के तर्ज पर सभी जिले करें प्रयास
सिंगरौली से कैमरामैन सूर्य प्रताप सिंह चंदेल के साथ बाबू श्री मान सिंह चंदेल की ब्यूरो रिपोर्ट