एंकर -खबर विकासखंड चितरंगी से है जहां शासकीय जगन्नाथ सिंह स्मृति महाविद्यालय चितरंगी में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद,योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के निर्देशन में जिला समन्वयक सिंगरौली राजकुमार विश्वकर्मा एवं विकासखंड समन्वयक प्रभु दयाल दाहिया के मार्गदर्शन में सत्र 2024-25 हेतु मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के तहत स्नातक एवं परा स्नातक कक्षाओं के संचालन का शुभारंभ हुआ।उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि तहसीलदार चितरंगी ऋषि नारायण सिंह,विशिष्ट अतिथि प्रवेन्द्रधर द्विवेदी एवं परामर्शदाता गोविंद पांडेय,नीलू साकेत,श्यामसुंदर वर्मा सहित स्नातक एवं परा स्नातक कक्षाओं के प्रभारी अफसर अली सहित बी एस डब्लू,एम एस डब्ल्यू के छात्र-छात्रा उपस्थित रहे।इस दौरान नवांकुर संस्था से रजनीश साहू,उमाशंकर बैस,गौरव बैस मौजूद रहे।परामर्शदाता आशुतोष पाठक द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया।अतिथियों के कर कमलों से पुस्तक वितरण भी किया गया।कार्यक्रम समापन के बाद महाविद्यालय परिसर में एक पेड़ अपने मां के नाम पौधरोपण भी किया गया।स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में हर घर तिरंगा अभियान का शुभारंभ किया गया।
सिंगरौली से कैमरामैन सूर्य प्रताप सिंह चंदेल के साथ बाबू श्री मान सिंह चंदेल की ब्यूरो रिपोर्ट