वनरक्षक की दर्दनाक हत्या: सब्जी के भाव को लेकर विवाद में पिकअप से कुचलकर की गई हत्या, आरोपी गिरफ्तार
सिंगरौली जिले के चितरंगी वन परिक्षेत्र में आज सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जब देवरी जा रहे वनरक्षक शीतल सिंह को पिकअप वाहन से कुचलकर हत्या कर दी गई। घटना के अनुसार, आरोपी कमलेश साकेत ने पीछा करते हुए शीतल सिंह को ओवरटेक कर अचानक से वाहन को मोड़कर सामने से टक्कर मार दी। इस हमले में शीतल सिंह वाहन में फंस गए और उन्हें लगभग 3-4 सौ मीटर तक घसीटा गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।

बताया जा रहा है कि यह घटना सब्जी के मोल-भाव को लेकर हुए विवाद का परिणाम थी। आरोपी कमलेश साकेत, जो गीर ढूहा बाजार में सब्जी का व्यापार करता था, ने इस घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को देवसर से गिरफ्तार कर लिया और उसे चितरंगी थाना लाया गया।
घटना के बाद वन विभाग और पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के बाद परिवार को सौंप दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 103(1) बीएमएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।
चितरंगी रेंजर रविशेखर सिंह परिहार और पुलिस स्टाफ की तत्परता और सराहनीय भूमिका के चलते आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया गया।
सिंगरौली से कैमरामैन सूर्य प्रताप सिंह चंदेल के साथ बाबू श्री मान सिंह चंदेल की ब्यूरो रिपोर्ट