जनपद पंचायत चितरंगी अंतर्गत ग्राम पंचायत खटाई मे अजब गजब के हो रहे कारनामे, नजराना के बदौलत जिम्मेदार अधिकारी बने तमाशवीन, पंचायत एजेंसी ने शासकीय आदेश को ठेंगा दिखाते हुए श्रवण कुमार जायसवाल के निजी कूप मरम्मत निर्माण के नाम पर डकारी लाखों की राशि,कूप मरम्मत ना होने से गोवंश की कुएं में गिरकर हुई मौत,ग्रामीणों की मदद से कुएँ से बाहर निकाली गई गाय,लापरवाही का आखिर जिम्मेदार कौन,खुले कूप एवं खुले बोरवेल को बंद करने का था आदेश, परंतु सरपंच सचिव ने खुले कुओं को बंद बताकर छुपाई गई जानकारी,पंचायत एजेंसी के दबंगई का शिकार हुई गोवंश।काम के नाम पर लगातार मनमानी तरीके से सरपंच सचिव द्वारा निकाली जा रही राशि को आपस में किया जा रहा बंदरबाँट,यदि बारीकी से मामले की हो जाए जांच तो भ्रष्टाचार से पर्दा उठने में नहीं लगेगी देर,फिलहाल शासन प्रशासन क्या कुछ कर पाता है या ऐसे ही अपाहिज बनकर हो रहे सरकारी पैसे के दुरुपयोग को लेकर मूक दर्शक बनी रहेगी सरकार।
नही करा पा रही अपने ही आदेशों का पालन।
सिंगरौली से कैमरामैन सूर्य प्रताप सिंह चंदेल के साथ बाबू श्री मान सिंह चंदेल की ब्यूरो रिपोर्ट