पुर्व विधायक सरस्वती सिंह के निवास पर मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार अजा,अजजा,पिछड़ावर्ग एवं महिलाओं पर हो रहे अत्याचार ख़स्ताहाल सड़कों किसानों की समस्या बेतहाशा बिजली बिल कटौती आदि मुद्दों को लेकर चारो ब्लॉक की सयुक्त बैठक आयोजित की गई है बैठक के पश्चात एसडीएम चितरंगी को ज्ञापन प्रस्तुत किया दिया गया ।
1- किसानों को पर्याप्त बिजली उपलब्ध हो पा रही है न ही खाद बीज उपलब्ध हो पा रही है
2- बिजली बिल में बेतहाशा वृद्धि को रोका जाए
3- खस्ताहाल सड़कों का तत्काल सुधार किया जाए
4- महिलाओं पर बढ़ रहे अत्याचार पर रोक लगाई जाए
5- अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अल्पसंख्यक व पिछड़ा वर्ग पर हो रहे अत्याचार रोक लगाई जाए
6- प्रशासन के सहयोग द्वारा जो रेट का उत्खनन हो रहा है उसे तत्काल रोका जाए
7- चितरंगी तहसील अंतर्गत देवरा पीपरझर में बाहरी लोगों द्वारा बालू का डंप किया जा रहा है जिस सीज कर कार्यवाही किया जाए
8- कुलकवार मे पशु औषधालय डॉक्टर तत्काल उपलब्ध कराया जाए
9- बगदरा में उप तहसील तत्काल चालू कराई जाए
10- चितरंगी में ट्रांसफार्मर स्टोर बनाया जाए
11-कोरसर कोठार वसुंधरी टोला में रोड नहीं है बनाया जाए
12- चितरंगी में सिविल कोर्ट तत्काल खोला जाए
13- मौहरिया फीडर के लमसरई क्षेत्र में वोल्टेज को सुधारा जाए
14-लमसरई उप स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर पदस्थ किया जाए
15- बंदोबस्त त्रुटि कंप्यूटर त्रुटि को तत्काल शिवर लगाकर सुधारा जाए
16- पात्र हरिजन आदिवासियों को पट्टा वितरण किया जाए
17- भूमिहीन गरीबों को पट्टा दिया जाए
18-आवारा पशुओं को उन्हें तत्काल सुरक्षित स्थान में रखा जाए
19-देइ चुआ,दुआरा, ग्राम पंचायत गाँगी के चरकी टोला हढ़वा टोला मे बिजली नहीं है तत्काल व्यवस्था की जाए.
20-ग्राम बकिया कोरसर कोठार पोंडी 3मे ट्रांसफर जला हुआ तत्काल बदलवाया जाए
कार्यक्रम मे मुख्यरूप से पूर्व विधायक सरस्वती सिंह, प्रदेश सचिव सेवादल मिश्रिलाल गुप्ता,ब्लाक अध्यक्ष चितरंगी संकठा सिंह, बगदरा ब्लाक अध्यक्ष रामगोपाल सिंह बैस, करेला ब्लाक अध्यक्ष प्रेमदत बैस,ज़िलापंचयात सदस्य अशोक सिंह पैगाम,भुनेश्वर द्विवेदी, लालता सिंह चौहान,विपुल धर द्विवेदी, जिला उपाध्यक्ष युथ सुनील देव सिंह, विजय सिंह गोंड, दयाराम पनिका,जगत सिंह गोंड जनपद सदस्य,संतोष वैश्य, नेबूल वैश्य,यशवंत चौव, गोपीनाथ यादव गजाधर बैस भाईलाल साहू, मदन सिंह गोंड सरपंच, प्रवीण सिंह चौहान एवं अन्य कई कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।
सिंगरौली से कैमरामैन सूर्य प्रताप सिंह चंदेल के साथ बाबू श्री मान सिंह चंदेल की ब्यूरो रिपोर्ट