बोरवेल हादसे में जिंदगी की जंग हारने वाली बच्ची सौम्या के अंतिम संस्कार में होंगे शामिल
कल शाम कसर गांव में बोरवेल में गिर गयी थी सौम्या
कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला , पुलिस कप्तान निवेदिता गुप्ता की मौजूदगी में हुआ था युद्ध स्तर पर रेस्क्यू
इलाज के दौरान रात में सौम्या की हुई थी दुःखद मौत
कलेक्टर सिंगरौली ने सहारा समय रिपोर्टर शकील अहमद सिद्दीकी से कहा
मृतक परिवार को 4 लाख की सहायता ,साथ ही 50 हजार रुपये रेड क्रॉस सोसायटी
से दिया जा रहा
इस बड़ी घटना से पूरा जिला है दुःखी
कलेक्टर के साथ sdm और पुलिस के अफसर भी अंतिम संस्कार में होंगे शामिल
कसर की घटना बहुत ही दुःखद है
पीड़ित परिवार के साथ हम सभी साथ हैं :: डॉ राजेन्द्र मेश्राम विधायक देवसर