माननीय मुख्यमंत्री महोदय मध्य प्रदेश शासन भोपाल से चितरंगी क्षेत्र की समस्या के संबंध में क्षेत्रियजनों की ओर से ब्लाक कांग्रेस कमेटी चितरंगी के द्वारा पत्र लिखकर मांग की गई ।
चितरंगी क्षेत्र की 50 वर्षों से उपेक्षा की गई है।
चितरंगी विधान सभा क्षेत्र के पूर्वी हिस्से में लमसरई क्षेत्र शिक्षा एवं स्वास्थ्य सुविधा से वंचित है माननीय मुख्यमंत्री महोदय का ध्यानाकृष्ट करते हुए लिखा गया है सन् 1962 से लमसरई हायर सेकेण्डरी (10+2) से संचालित है तथा कन्या माध्यमिक विद्यालय भी संचालित है किन्तु माध्यमिक से हाई स्कूल हायर सेकंडरी की राह देख रहा है समस्या यह है कि हायर सेकंडरी में 9 से 12 की क्लास छात्र एवं छात्राओं की एक साथ ही चलती है आए दिन समस्या उत्पन्न होती है तथा सन् 1984 से तत्कालीन मुख्यमंत्री कुअंर अर्जुन सिंह जी द्वारा लमसरई अस्पताल स्वीकृत किया गया था जिसका भवन निर्मित हो कर डाक्टर एवं स्टाप की राह देख रहा है।
हायर सेकेण्डरी स्कूल में पर्याप्त छात्र संख्या होने एवं पुराना विद्यालय होने के बावजूद अभी तक महाविद्यालय नहीं बन पाया।
क्षेत्रीय जनों की ओर से मांग की जाती है की माननीय मुख्यमंत्री महोदय से आग्रह है कि
कन्या माध्यमिक विद्यालय लमसरई का उन्नयन हाई स्कूल हायर सेकेण्डरी में किया जाय।
अस्पताल लमसरई को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाने एवं डाक्टरों की पदस्थापना अनिवार्य किया जाय।
हायर सेकेण्डरी स्कूल लमसरई को महाविद्यालय बनाया जाय।
सिंगरौली से कैमरामैन सूर्य प्रताप सिंह चंदेल के साथ बाबू श्री मान सिंह चंदेल की ब्यूरो रिपोर्ट