-ग्राम पंचायत खटाई में कार्यरत रोजगार सहायक से परेशान सैकड़ो आदिवासी मजदूर जनपद मुख्यालय चितरंगी पहुंचे, मुख्यकार्यपालन अधिकारी से मिलकर न्याय की लगाई गुहार,जहां पर ग्राम चिकनी में तालाब निर्माण मैं फर्जी मस्टर रोल भरकर राशि आहरित की गई है ।
पुलिया और सामुदायिक शौचालय की राशि भी निकाल ली गई हैं पर अभी तक स्थल से उक्त निर्माण कार्य है नदारद।सरपंच,सचिव,रोजगार सहायक, भ्रष्टाचार की चादर ओढ़ कर गरीब आदिवासी मजदूर के नाम की हाजिरी भरकर राशियों का कर रहे हैं बंदरबाँट, इतना ही नहीं जेसीबी मशीन से कार्य करवा कर दिल्ली,मुंबई,गोवा, पुणे में रहने वाले मजदूरों की भरी जा रही है हाजिरी,वैसे भी खटाई पंचायत के लिए कोई नई बात नहीं है,यहां तो अक्सर पैसा निकाल कर बिना काम कराये ही गोलमाल कर दिया जाता है।आरोप यह भी लगा है कि अपना हिस्सा लेकर मौन हो जाते हैं जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी,क्या आगे कुछ होगी कार्यवाही या सर चढ़कर बोलेगा भ्रष्टाचार।
सिंगरौली/सीधी से कैमरामैन सूर्य प्रताप सिंह चंदेल के साथ बाबू श्री मान सिंह चंदेल की ब्यूरो रिपोर्ट
Singrauli News: आदिवासी मजदूरों ने रोजगार सहायक पर लगाये गंभीर आरोप
