आज सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने वन परिक्षेत्र अधिकारी संजय टाइगर रिजर्व सीधी सिंगरौली को ज्ञापन सौप
जंगल चौकी वीट खम्हरिया के वन भूमि पी -74,75,76 की भूमि पर अवैध रूप से हजारों हेक्टेयर भूमि पर अवैध कब्जा किया गया है जिसमे मकान निर्माण व पेड़ों को काटकर खेती की जा रही है जिससे वन्य प्राणी विलुप्त हो रहे हैं और पर्यावरण प्रदूषण बढ़ रहा है।
जिसको लेकर आज पांच सैकड़ा से अधिक ग्रामीणों ने बैठक कर जंगल को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए वन परिक्षेत्र अधिकारी बगदरा अभ्यारण को ज्ञापन सौंपा गया।जिस पर तत्काल वन परिक्षेत्र अधिकारी द्वारा मौके पर अवैध अतिक्रमण वन भूमि का मुयाना किया गया और पाया गया की हजारों हेक्टेयर भूमि पर अवैध अतिक्रमण है। जिसको हटवाने को लेकर वन परिक्षेत्र अधिकारी द्वारा आश्वाशन दिया गया है ।
इस दौरान ग्रामीणों ने वन परिक्षेत्र अधिकारी को कहा है कि अगर सात दिवस के अंदर वनभूमि का अतिक्रमण नही हटाया गया तो हम लोग वन परिक्षेत्र अधिकारी कार्यालय बगदरा का घेराव करेंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन एवं वन विभाग की होगी।
इस दौरान हजारों की संख्या में ग्रामीणो की उपस्थिति रही।
सिंगरौली से कैमरामैन सूर्य प्रताप सिंह चंदेल के साथ बाबू श्री मान सिंह चंदेल की ब्यूरो रिपोर्ट।