चुरहट विधायक और पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ‘राहुल भैया’ के 69वें जन्मदिवस के अवसर पर चितरंगी ब्लॉक कांग्रेस द्वारा चितरंगी अस्पताल में मरीज़ों को फल वितरित कर उनके दीर्घायु और उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। इस अवसर पर कई कांग्रेस नेता उपस्थित रहे, जिनमें ज़िला पंचायत सदस्य कमलेन्द्र प्रताप सिंह, अशोक सिंह पैग़ाम, कौशल प्रताप सिंह (उपाध्यक्ष जनपद), संकठा सिंह बबलू (अध्यक्ष ब्लॉक चिररंगी), श्रीकान्त मिश्रा (अध्यक्ष ब्लॉक बैरादह), विपुल धर, लालता सिंह, सिद्धार्थ सिंह, अखिलेश सिंह, प्रशांत सिंह बादल, सुरेंद्र सिंह, मालिक गुरु, और दिव्यांशु दूबे शामिल थे।
सिंगरौली/सीधी से कैमरामैन सूर्य प्रताप सिंह चंदेल के साथ बाबू श्री मान सिंह चंदेल की ब्यूरो रिपोर्ट।