मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का सतना और सिंगरौली जिले में एक दिवसीय दौरा
शाम 4 बजे सिंगरौली जिले के चितरँगी पहुंचेंगे मुख्यमंत्री
सकरिया हवाई पट्टी पर होगा स्वागत
एक पेड़ माँ के नाम करेंगे वृक्षारोपण
हाई स्कूल मैदान चितरँगी में मुख्यमंत्री करेंगे आम सभा को सम्बोधित
लाडली बहना योजना के लाभार्थियों को प्रदान करेंगे 250 रुपये अतिरिक्त रक्षा बंधन उपहार
आम जनों , बहनों का करेंगे आभार प्रकट
101 मीटर लंबी राखी बंधेंगी मुख्यमंत्री की कलाई पर
शाम 5. 30 बजे मुख्यमंत्री पहुंचेंगे सिंगरौलिया हवाई पट्टी
5.35 पर भोपाल के लिए होंगे रवाना।
सिंगरौली से कैमरामैन सूर्य प्रताप सिंह चंदेल के साथ बाबू श्री मान सिंह चंदेल की ब्यूरो रिपोर्ट