विकासखंड देवसर के ग्राम पंचायत नौढिया आबाद ग्राम भठवा में भारी बरसात के कारण संतलाल कोल एवं अन्य आदिवासी परिवारों का घर गिर गया है। खाने पीने की खाद्य सामग्री नष्ट हो गया है साथ ही खटिया चारपाई विस्तार सभी सामग्री मालवा में दबा हुआ है जिससे लोगों को रहने एवं खाने-पीने की बहुत परेशानी हो रही है।जिला कलेक्टर महोदय को अवगत कराने के बाद सुबह लगभग 9:00 बजे प्रशासन आया अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। इन गरीब परिवारों को रहने और खाने के परेशानी है और उनके जान माल का भी खतरा है मैं पुनः खंड प्रशासन एवं जिला प्रशासन से मांग करता की जाती है तत्काल बरसात से प्रभावित लोगों को राहत राशि मुहैया कराया जाय एवं खाने पीने की सामग्री उपलब्ध कराया जाए। अशोक सिंह पैगाम
सिंगरौली से कैमरामैन सूर्य प्रताप सिंह चंदेल के साथ बाबू श्री मान सिंह चंदेल की ब्यूरो रिपोर्ट