Jhansi News: दीपनारायण यादव का चुनाव न लड़ने का फैसला गलत पार्टी को हो सकता बड़ा नुकसान

दीपनारायण यादव गरौठा विधानसभा के लोकप्रिय नेता माने जाते है सोशल मीडिया पर ज़ब उन्होने चुनाव न लड़ने की बात कही तब से ही विधानसभा मे जगह जगह चर्चा सुरु हो गयी उनके इस व्यान से कई लोग पार्टी को छोड सकते है क्युकी देखा जाए तो दीपनारायण यादव का इस विधानसभा से लेकर आप पास की विधानसभा मे भी अच्छा खासा प्रभाव है अगर यह चुनाव नही लड़ते तो और विधानसभा मे भी समाजवादी पार्टी को गहरा नुकसान पहुँच सकता है देखा जाए ये वो पहले नेता है जिनके पास पार्टी के बेस को छोड 50 हजार से 60 हजार वोट व्यक्तिगत है ऐसे मे उनका चुनाव न लड़ना समाजवादी पार्टी के लिए खतरे की घंटी बजना तय है क्युकी देखा जाये तो उनके हर चुनाव मे हर वर्ष 10 हजार से ज्यादा वोट बड़े है उनकी हार का कारण बसपा और कांग्रेस के कमजोर प्रत्याशी और बाहरी प्रत्याशी साबित हुये है बही गरौठा विधानसभा के आमजन की पुकार है की सपा से दीपनारायण यादव को ही मैदान मे उतरना चाहिए उनको इस बार बहुत बड़ी जीत हासिल होगी अगर बह चुनाव नही लड़ते तो बुंदेलखंद मे सपा को भारी नुकसान हो सकता है जनता का कहना है कि दीपनारायण यादव को अपना फैसला बदलना चाहिए अपनी विधानसभा को अपना घर मानने बाले पूर्व विधायक को अपना फैसला बदलकर अपने घर बापिस आना चाहिए अगर ऐसा नही होता और कोई अन्य प्रत्याशी इस विधानसभा मे आता है तो उसकी बड़ी हार होगी

झाँसी से मिलन परिहार की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *