अभी तक फिल्मो की कहानी मे सुना था कि कानून के हाथ लंबे होते हैं आज देख भी लिया लाल सोने की चोरी करने बाले को गरौठा पुलिस ने धर दबोचा, निरंतर अबैध खनन की खबरें पुलिस को मिल रही थी जिसको लेकर पुलिस निरंतर खनन माफियाओ को पकड़ने के लिए लोकेशन लगाए हुई थी बही ज़ब पुलिस को रात्रि मे जानकारी मिली की दो ट्रैक्टर बालू लेकर जसवंतपुरा ग्राम से सिमरधा मार्ग की तरफ जा रहे है तो पुलिस ने खनन माफियाओ की लोकेशन तोड़ दोनो ट्रैक्टर को धर दबोचा और दोनो ट्रैक्टर को थाने ले आकर सीज कर दिया और ट्रैक्टर मालिक पर खनिज अधिनियम के तहत कानूनी कार्यबाही की गयी बही कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बलिराज शाही ने कोतवाली का चार्ज संभालते हुए कहा था उनके रहते हुये कोई भी अबैध कार्य बर्दाश नही किया जायेगा प्रभारी निरीक्षक के इस रवैये से निरंतर खनन माफियाओ पर गाज गिरना तय है बही प्रभारी निरीक्षक बलिराज शाही ने आज मीडिया रूबरू होते हुये फिर कहा की नगर व ग्रामो मे कोई भी अबैध कार्य बर्दाश नहीं किया जायेगा अगर फिर भी कोई अबैध कार्य करते हुये पकड़ा गया तो उसे सलाखों के पीछे भेजा जायेगा
जाएगा पुलिस की इस संयुक्त कार्यबाही में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बलराज शाही, सर्वेक्षक खनिज अधिकारी संतोष पाल, उपनिरीक्षक सुभाष, उपनिरीक्षक रामजी पटेल, कांस्टेबल राजू पाल, कांस्टेबल मुनेश आदि मौजूद रहे
झाँसी से मिलन परिहार की रिपोर्ट