गरौठा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बलिराज शाही के आते है अबैध कच्ची शराब बेचने बालो मे मचा हड़कंप कोतवाली प्रभारी निरीक्षक के आदेशनुसार एसआई दिनेश तोमर, एसआई कस्वा इंचार्ज दिनेश गिरी महिला उपनिरीक्षक दिव्या सिंह, कांस्टेबिल राजू पाल, मुनेर द्वारा मारकुआँ कबूतरा डेरा, शमशान घाट नदी के किनारे पुलिस 140 लीटर अबैध कच्ची शराब जप्त की और 200 लीटर शराब का लहन नष्ट किया बही 60 आबकारी अधिनियम के तहत 3 महिला के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया बही कोतवाली पर प्रभारी निरीक्षक ने कहा कोई भी अबैध कार्य वर्दाश नही किया जायेगा कोई भी अबैध कार्य करते हुये पकड़ा गया तो उसे जेल की सलाखो के पीछे भेजा जायेगा
झांसी से मिलन सिंह परिहार की रिपोर्ट