शिक्षा विभाग को लेकर आये दिन लापरवाही की खबरें आ रही थी जिसको लेकर उपजिलाधिकारी गरौठा के कडे तेवर देखने को मिल रहे प्रतिदिन किसी न किसी विद्यालय मे पहुँचकर विद्यालय को चेक कर बच्चो को पढ़ाई भी कराते नजर आ रहे है बही उन्होने कहा विद्यालयो मे कोई भी लापरवाही बर्दाश नही की जाएगी अध्यापक समय से विद्यालय पहुँचे और बच्चो को उचित शिक्षा प्रदान करें
बही उपजिलाधिकारी ने मीडिया से बात करते हुये कहा की गरौठा तहसील मे आमजन खेती पर निर्भर है उनके पास कोई आय का दूसरा जरिया नही है प्राइवेट विद्यालय मे बच्चो को पढ़ाना संभव नही है और सरकारी विद्यालय मे अधिकतर बच्चे पढ़ने जाते है उन्होने कहा ज़ब तक मे यहां मौजूद हूँ तब तक कोई भी विद्यालय स्टाप लापरवाही नही वरतेगा और बच्चो को उच्च शिक्षा प्रदान करें जिससे बच्चों का भविष्य बन सके उपजिलाधिकारी ऐसे निर्णय से नगर मे उनकी खूब चर्चा हो रही है आमजन का मानना है की ऐसे अधिकारियो अगर पुरे जिले मे हो जाए तो उनके बच्चो का भविष्य अच्छा बन सकता है बही उपजिलाधिकारी ने कहा की निरंतर विद्यालयो को चेक किया जायेगा किसी भी सूरत मे बच्चो के भविष्य से खिलवाड़ बर्दाश नही किया जायेगा
बही उपजिलाधिकारी ने कहा बच्चो को दिए जा रहे भोजन मे अगर कोई भी लापरवाही बर्ती गयी तो उनके ऊपर कठोर कार्यबाही की जाएगी
झाँसी से मिलन परिहार की रिपोर्ट