दमोह जिले के जबेरा तहसील के विजय सागर गांव में स्कूली छात्र छात्राए अपनी जान को जोखिम में डालकर उफनते नाले को पार कर निकलते रहे स्कूल की छुट्टी होने के बाद छात्र छात्राए पुल पर घुटनो तक पानी को पार कर घर पहुंचे। बारिश से जंगली नाला उफान पर आ गया, जिससे नाले का पुल डूब गया। स्थानीय लोग और छात्र ने तीन फीट पानी में गुजरते हुए पुल पार किया। जिसका विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जानकारी के अनुसार यह जंगली नाला है, जिस पर बने पुल की ऊंचाई बहुत कम है। गांव में भले ही बारिश न हो, लेकिन जंगल में बारिश हो जाए तो भी पुल डूब जाता है। सुबह स्कूल गए बच्चों को शाम को लौटते वक्त नाला उफान पर मिला। क्योंकि, गांव को मुख्य सड़क से जोड़ने बाला केवल एक ही रास्ता है, जिस पर पड़ने वाला जंगली नाले का पुल कब डूब जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता। सुबह दस बजे गांव के छात्र स्कूल गए थे तो पुल के नीचे से पानी बह रहा था, लेकिन शाम को स्कूल की छुट्टी के बाद घर वापस आ रहे थे तो पुल के ऊपर तीन फीट पानी बह रहा था। ऐसे में स्कूली बच्चों और ग्रामीणों को अपनी जानजोखिम में डालकर पुल को पार किया। सरपंच राहुल यादव, नरेंद्र सिंह ठाकुर हरिराम यादव ने बताया कि अचानक से नाला का जलस्तर बड़ा और पुल के ऊपर पानी आ गया। बच्चों के घुटनों तक नाला का पानी चल रहा था। बारिश में हालात यह होते हैं कि सुबह गांव से निकला व्यक्ति शाम को घर लौटता है तो नाले के पुल के ऊपर से पानी बहता मिलता है। लंबे समय से ग्रामीण पुल की ऊंचाई बढ़ाने की मांग प्रशासन से कर रहे हैं, लेकिन अभी तक उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई है। जिसके चलते स्कूली छात्रों के साथ-साथ गांव वाले भी जान जोखिम में डालकर इस पुल को पार करने के लिए मजबूर हो रहे हैं।
विवेक सेन की रिपोर्ट