
पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई के निर्देशन में खरगापुर थाना क्षेत्र के मंदिर में हुई चोरी का सफल खुलासा
घटना विवरण*:-दिनांक 19.06.2025 को थाना खरगापुर पर *फरियादी पूरनलाल अहिरवार पिता दलुआ अहिरवार, उम्र 55 वर्ष, निवासी सतराई बडेरा* द्वारा एक आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सूचित किया गया कि महागौरी महादेव धाम, सतराई बडेरा में दिनांक 18.06.2025 की रात्रि को अज्ञात व्यक्ति द्वारा मंदिर से चाँदी के छत्र चोरी कर लिए गए हैं। फरियादी के…