*टीकमगढ़ में पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य हेतु अभिनव पहल:- आईजी डॉ. हिमानी खन्ना की प्रेरणा से एवं एसपी मनोहर सिंह मंडलोई के नेतृत्व में सफल आयोजन*

टीकमगढ़, 06 अगस्त 2025*–

सुदृढ़ राष्ट्र निर्माण में पुलिस बल की भूमिका जितनी महत्वपूर्ण है, उतनी ही आवश्यक है उनका शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य। इसी भावनात्मक दायित्व के निर्वहन हेतु टीकमगढ़ पुलिस द्वारा एक सराहनीय एवं प्रेरणादायी पहल की गई।
पुलिस अधीक्षक श्री मनोहर सिंह मंडलोई के कुशल नेतृत्व में एवं सागर ज़ोन की पुलिस महानिरीक्षक डॉ. हिमानी खन्ना की विशिष्ट उपस्थिति में पुलिस लाइन परिसर में एक दिवसीय स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन भव्य रूप में संपन्न हुआ।

🏵️ स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन एवं आईजी महोदया का प्रेरणास्पद संबोधन:—

शिविर का उद्घाटन करते हुए आईजी डॉ. हिमानी खन्ना ने अपने उद्बोधन में कहा:

पुलिस सेवा एक ऐसा क्षेत्र है, जिसमें प्रत्येक क्षण सतर्कता, मानसिक स्थिरता और शारीरिक स्फूर्ति की आवश्यकता होती है। लंबी ड्यूटी, अनियमित दिनचर्या, तनाव और सामाजिक जिम्मेदारियों के बीच पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य की उपेक्षा नहीं होनी चाहिए। ऐसे में यह शिविर, केवल एक आयोजन नहीं बल्कि एक आवश्यक चेतना का स्वरूप है।

उन्होंने आगे कहा:-

मैं टीकमगढ़ पुलिस अधीक्षक श्री मनोहर सिंह मंडलोई एवं उनकी टीम को इस उत्कृष्ट प्रयास के लिए हार्दिक बधाई देती हूँ। यह पहल निश्चित ही प्रदेश के अन्य जिलों के लिए भी एक अनुकरणीय उदाहरण बनेगी। एक स्वस्थ पुलिस बल ही समाज की सुरक्षा को प्रभावी रूप से सुनिश्चित कर सकता है। स्वास्थ्य ही सेवा की बुनियाद है।

आईजी महोदया ने विशेष रूप से महिला पुलिस कर्मियों के स्वास्थ्य पर ध्यान देने की आवश्यकता को रेखांकित किया तथा बल में स्वास्थ्य-संवेदनशील माहौल निर्माण की दिशा में निरंतर प्रयास की बात कही।

👨‍⚕️ सेवा में समर्पित चिकित्सकीय दल एवं सुविधाएँ

इस शिविर में टीकमगढ़ स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से विशेषज्ञ चिकित्सकों एवं अनुभवी पैरामेडिकल स्टाफ की टीम ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं। प्रमुख रूप से निम्न सेवाएं उपलब्ध कराई गईं:

  • सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण
  • रक्तचाप एवं शुगर जाँच
  • ईसीजी एवं हड्डी रोग परीक्षण
  • नेत्र परीक्षण
  • महिला स्वास्थ्य परामर्श
  • रक्तदान सुविधा

🩺 विशेषज्ञ चिकित्सकों की गरिमामयी उपस्थिति

स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने वाले प्रमुख चिकित्सक:-

  1. डॉ. योगेश यादव– मेडिसिन विशेषज्ञ
  2. डॉ. आभा सिंह– स्त्री रोग विशेषज्ञ
  3. डॉ. जगदीश प्रजापति– अस्थि रोग विशेषज्ञ
  4. डॉ. लतिका खरे– नेत्र रोग विशेषज्ञ
  5. डॉ. विकास जैन – पैथोलॉजिस्ट
  6. श्री मनोज गुप्ता– बंधपत्र चिकित्सक

साथ ही श्री अनुज द्विवेदी (पुलिस विभाग) एवं स्वास्थ्य कर्मियों ने शिविर को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

👮‍♂️ पुलिस अधीक्षक की प्रेरक उद्घोषणा:-

अपने संबोधन में पुलिस अधीक्षक श्री मनोहर सिंह मंडलोई ने बल की कार्यक्षमता एवं मानसिक सशक्तिकरण को सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए कहा कि ऐसे आयोजन भविष्य में भी निरंतर आयोजित किए जाते रहेंगे।

उन्होंने बताया कि पुलिस बल एवं उनके परिजनों के समग्र कल्याण हेतु टीकमगढ़ पुलिस द्वारा चलाए जा रहे प्रमुख उपक्रमों में शामिल हैं:-

  • ओआर/दरबार के माध्यम से संवाद एवं समाधान
  • बाल कल्याण हेतु जिम एवं शारीरिक प्रशिक्षण सुविधाएं
  • दिशा लर्निंग सेंटर के माध्यम से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी
  • पुलिस कॉलोनियों का नियमित स्वच्छता एवं अनुरक्षण
  • सामूहिक जन्मदिन उत्सव जैसी सामाजिक गतिविधियाँ
  • डीएलएफ, जीपीएफ एवं शिक्षा निधि से त्वरित सहायता

👥 गौरवशाली उपस्थिति

इस अवसर पर पुलिस विभाग के अनेक वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे, जिनमें विशेष रूप से उल्लेखनीय हैं:

  • श्री विक्रम सिंह कुशवाह– अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
  • श्री राहुल कटरे– एसडीओपी टीकमगढ़
  • श्री अभिषेक गौतम– एसडीओपी जतारा
  • श्री कनक सिंह चौहान – रक्षित निरीक्षक
  • श्री कैलाश पटेल – थाना प्रभारी, ट्रैफिक

साथ ही जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारी, पुलिस लाइन में निवासरत पुलिसकर्मी एवं उनके परिजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

🙏 समापन पर आभार एवं संकल्प

कार्यक्रम के समापन अवसर पर पुलिस अधीक्षक मंडलोई ने समस्त चिकित्सकों, स्वास्थ्य विभाग, सहयोगी पुलिसकर्मियों एवं प्रतिभागियों का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा:

यह शिविर केवल एक स्वास्थ्य कार्यक्रम नहीं, बल्कि एक नवचेतना का बीज है। इसके माध्यम से न केवल बल, अपितु उनके परिजनों में भी स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ी है।

टीकमगढ़ पुलिस – स्वस्थ प्रहरी, सशक्त समाज

इस गरिमामय आयोजन ने यह स्पष्ट कर दिया कि टीकमगढ़ पुलिस समाज की सुरक्षा के साथ-साथ अपने प्रहरी परिवार के कल्याण के प्रति भी समर्पित एवं सजग है।

मनीष सोनी की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *