पुलिस महानिरीक्षक सागर ज़ोन डॉ. हिमानी खन्ना एवं पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा आज दिनांक 06 अगस्त 2025 को पुलिस कंट्रोल रूम, टीकमगढ़ में “ऑपरेशन साइबर” के अंतर्गत एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर ज़िले की साइबर सेल एवं साइबर हेल्प डेस्क के माध्यम से तकनीकी विश्लेषण व सतत प्रयासों द्वारा बरामद किए गए कुल 156 गुमशुदा मोबाइल फोन, उनके वास्तविक स्वामियों को विधिवत रूप से सुपुर्द किए गए। इन मोबाइल उपकरणों का अनुमानित मूल्य ₹26,00,000 (छब्बीस लाख रुपए) है।
👉 गुम मोबाइल प्राप्त कर आवेदकों के चेहरों पर हर्ष एवं संतोष की भावना स्पष्ट रूप से परिलक्षित हुई। उपस्थित नागरिकों ने टीकमगढ़ पुलिस की इस सराहनीय कार्यवाही के लिए आईजी डॉ. हिमानी खन्ना एवं एसपी मनोहर सिंह मंडलोई का आभार व्यक्त करते हुए संपूर्ण टीम की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
👉 इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक डॉ. हिमानी खन्ना ने पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में कार्य कर रही टीकमगढ़ पुलिस की इस उपलब्धि की मुक्तकंठ से सराहना करते हुए कहा कि “इस प्रकार की पारदर्शी एवं जनहितकारी कार्यवाही न केवल आमजन में विश्वास की भावना को प्रबल करती है, बल्कि पुलिस की सकारात्मक छवि को भी एक सुदृढ़ आधार प्रदान करती है।” उन्होंने उपस्थित नागरिकों से साइबर अपराधों के प्रति सचेत एवं सतर्क रहने की अपील की तथा साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता बनाए रखने हेतु आवश्यक सुझाव भी प्रदान किए।
➡️. पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई ने जानकारी दी कि वर्ष 2025 में “ऑपरेशन साइबर” के अंतर्गत टीकमगढ़ पुलिस द्वारा अब तक कुल 364 गुमशुदा मोबाइल फोन (208 पूर्व में एवं 156 वर्तमान में) उनके स्वामियों को सौंपे जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि नागरिकों को साइबर अपराधों से त्वरित सहायता उपलब्ध कराने हेतु ज़िले के सभी थानों में साइबर हेल्प डेस्क की स्थापना की गई है, जिनमें दक्ष एवं प्रशिक्षित पुलिस अधिकारियों की तैनाती की गई है। ये अधिकारी गुम मोबाइल, ऑनलाइन धोखाधड़ी, बैंक फ्रॉड आदि जैसे साइबर अपराधों से संबंधित शिकायतों का सीईआईआर पोर्टल एवं अन्य सरकारी ऑनलाइन माध्यमों से समाधान सुनिश्चित कर रहे हैं।
➡️ पुलिस अधीक्षक ने यह भी अवगत कराया कि वर्तमान में सौंपे गए 156 मोबाइलों की बरामदगी में जिला साइबर सेल के पुलिस अधिकारियों /कर्मचारियों की अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका रही है। गुमशुदा मोबाइलों को टेलीकॉम कंपनियों से एवं सीईआईआर पोर्टल के माध्यम से ट्रेस कर विभिन्न ज़िलों व स्थानों से बरामद किया गया, जिसकी प्रक्रिया भविष्य में भी लगातार जारी रहेगी।
👉 इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक महोदया डॉ. हिमानी खन्ना द्वारा इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर साइबर सेल एवं साइबर हेल्प डेस्क में कार्यरत समस्त पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किए जाने की घोषणा भी की गई।
💥 जनहित में अपील
यदि किसी नागरिक का मोबाइल फोन गुम हो जाए, तो वह सर्वप्रथम अपनी सिम को बंद कराएं एवं नजदीकी थाना स्थित साइबर हेल्प डेस्क पर संपर्क करें। साथ ही CEIR पोर्टल पर शिकायत पंजीकृत कर गुम मोबाइल की ट्रैकिंग प्रक्रिया में सहयोग करें।
मनीष सोनी की रिपोर्ट