जैन समाज में आक्रोश – जैन समुदाय की नाबालिग बच्ची को लेकर निर्मम हत्या की साजिश का हुआ खुलासा

टीकमगढ़। टीकमगढ़ के बहुचर्चित मामले में एक और खुलासा हुआ है। होटल में हुए अपराध के संबंध में पुलिस के द्वारा जिस मामले में चालान न्यायालय में पेश किया गया था विगत दिनों उस मामले में पीड़िता के कथन हुए थे एवं भविष्य में कथन होना शेष है। पीड़िता को भविष्य में होने वाले कथन न देने के संबंध में धमकी दी जा रही है। पीड़िता को जान से मारने के संबंध में सोशल मीडिया अकाउंट पर धमकी आई है जिसके सम्बन्ध में किस प्रकार से पीड़िता को जान से मारना है उसके संबंध में लेख है। उक्त मैसेज में उक्त मामले के आरोपियों के नाम भी सामने आए है। पीड़िता के परिजन के द्वारा उक्त संबंध में तीन दिन से परेशान होने के बाद और कोतवाली पुलिस द्वारा कोई ठोस कार्यवाही न होने के कारण आज पीड़िता के परिजन पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई से मिलने गए। उक्त संबंध में जब समाज को ज्ञात हुआ तब पूरी समाज ने पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए एकत्रित होकर एसपी ऑफिस पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। पीड़िता के अधिवक्ता अविरल जैन ने प्रेस से बात करते हुए कहा कि एक तरफ तो पुलिस प्रशासन पीड़िता और महिलाओं के सम्मान की बात करती है बही दूसरी तरफ जब इस प्रकार की धमकी पीड़िता को मिलती है तब पुलिस प्रशासन इतनी धीमी गति से कार्यवाही क्यों करता है। अगर कोई अप्रिय घटना पीड़िता या उसके परिजनों के साथ घटित होती है तब पुलिस प्रशासन ही जिम्मेदार होगा।

जैन समाज में आक्रोश – जैन समुदाय की एक नाबालिग बच्ची को लेकर एक ब्रूटल किलिंग (निर्मम हत्या) की साजिश का खुलासा हुआ है।
प्राप्त सूचना और चैट रिकॉर्ड्स से स्पष्ट होता है कि कुछ संदिग्ध व्यक्तियों द्वारा इस मासूम बच्ची को जान से मारने की योजना बनाई गई है।

मनीष सोनी की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *