टीकमगढ़।पलेरा क्षेत्र में एक बड़ा वित्तीय घोटाला सामने आया है, जिसमें राम प्रकाश दीक्षित उर्फ रामजी पर पलेरा नगर की विभिन्न बैंकों के साथ मिलकर फर्जी नोड्यूस प्रमाण पत्र जारी करने और किसानों के नाम पर अवैध रूप से किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने का गंभीर आरोप लगा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, राम प्रकाश दीक्षित ने पिछले कई वर्षों से भारतीय स्टेट बैंक, सहकारी बैंक और अन्य बैंकों में किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के नाम पर ठेका लिया हुआ था। इस दौरान उन्होंने अपने निजी कंप्यूटर से बैंकों के फर्जी नो ड्यूस बनाकर अनेक किसानों के दस्तावेजों के जरिए क्रेडिट कार्ड स्वीकृत कराए। इसके बदले किसानों से मोटी रकम भी वसूली गई।
इन फर्जी क्रेडिट कार्डों के माध्यम से क्षेत्र के अनेक किसान बैंकों के डिफॉल्टर हो गए हैं, जिससे बैंकों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है। बताया जा रहा है कि यह गिरोह पिछले 20 वर्षों से इस अवैध कार्य में संलिप्त है और क्षेत्र में करोड़ों रुपये का घोटाला कर चुका है।
राम प्रकाश दीक्षित के खिलाफ पूर्व में भी पलेरा थाने में अपराध क्रमांक 03882 दिनांक 23.11.2022 को मामला दर्ज हो चुका है, लेकिन राजनैतिक हस्तक्षेप के चलते उस समय गंभीर कार्रवाई नहीं हो सकी थी।
इस मामले में पुष्पेन्द्र दीक्षित निवासी ग्राम छिदारी ने टीकमगढ़ कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय को ज्ञापन सौंपकर उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। उन्होंने अपील की है कि दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए, जिससे पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश हो सके।
अब देखना यह है कि प्रशासन इस गंभीर प्रकरण में क्या कदम उठाता है और क्या पीड़ित किसानों को न्याय मिल पाएगा।
मनीष सोनी की रिपोर्ट