सिंधी समाज के इष्ट देव झूलेलाल साईं के चालिए आज से शुरू हुए
जिसमें बड़ी संख्या में समाज की महिलाओं ने उत्साहपूर्वक घटयात्रा निकालकर शुभारंभ किया
सिंधी समाज की महिला अध्यक्ष अंजू आहूजा ने बताया कि हमारे आराध्य झूलेलाल साईं के चालिए आज से शुरू हो गए हैं 40 दिन तक समाज के द्वारा विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन समाज के मंदिर में किए जाएंगे समाज की नई पीढ़ी को हमारे इष्टदेव के द्वारा जनकल्याण तथा जीव जंतुओं के लिए किए गए प्रयासों से अवगत करते हुए हमेशा सदमार्ग पर चलने का संदेश दिया जाएगा
साथ ही हर शुक्रवार को धार्मिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे
इस अवसर पर
भव्या भगवानी ऋचा भगवानी विशाखा हर्षा हेमा पूजा सुनीता सहित बड़ी संख्या में सिंधी समाज की महिलाएं उपस्थित रही
मनीष सोनी की रिपोर्ट