पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई के निर्देशन में टीकमगढ़ पुलिस ने ‘नशे से दूरी है जरूरी’ अभियान को युवाओं तक पहुँचाया सशक्त संदेश के साथ

पुलिस अधीक्षक * मनोहर सिंह मंडलोई* के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक * विक्रम सिंह कुशवाह* तथा एसडीओपी टीकमगढ़/जतारा के कुशल मार्गदर्शन में प्रदेश स्तरीय ‘नशे से दूरी है जरूरी’ अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 16 जुलाई 2025 को जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न स्कूलों एवं महाविद्यालयों में नशा विरोधी जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।

👉 कार्यक्रमों के दौरान छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को नशे के दुष्परिणामों, समाज पर पड़ने वाले प्रभावों तथा युवाओं के भविष्य के प्रति संभावित खतरों के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।
प्रोजेक्टर के माध्यम से शॉर्ट फिल्में, सोशल मीडिया रील्स एवं जागरूकता वीडियो प्रदर्शित करते हुए नशा मुक्ति से जुड़ा सशक्त संदेश प्रेषित किया गया।

👉इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों को नशामुक्ति हेतु सामूहिक शपथ भी दिलाई गई, जिसमें सभी ने समाज से नशा उन्मूलन का संकल्प दोहराया।

♦️यह अभियान 15 जुलाई से 30 जुलाई 2025 तक पूरे प्रदेश में एक सुसंगठित कार्ययोजना के अंतर्गत संचालित किया जा रहा है। अभियान अवधि में प्रतिदिन विभिन्न रचनात्मक गतिविधियों एवं जनसंपर्क कार्यक्रमों के माध्यम से व्यापक जनजागरूकता सुनिश्चित की जा रही है।

🔸टीकमगढ़ पुलिस द्वारा संचालित यह अभियान न केवल नशे के विरुद्ध सामाजिक चेतना जाग्रत कर रहा है, बल्कि युवाओं को आत्मविश्वास, स्वावलंबन और स्वस्थ जीवन की ओर अग्रसर करने का भी कार्य कर रहा है।

मनीष सोनी की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *