पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई के निर्देशन में “हेल्पिंग हेंड अभियान” अंतर्गत महिला थाना के प्रयास से 01 परिवार को टूटने से बचाया गया

पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई के निर्देशन में हेल्पिंग हैंड अभियान जिले में संचालित किया जा रहा है जिसमें पुलिस द्वारा आमजन की मदद/सहायता उपलब्ध कराई जा रही है ।

इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह कुशवाह के मार्गदर्शन में महिला थाना टीकमगढ़ द्वारा पारिवारिक विवादों के निवारण के उद्देश्य से की जा रही सक्रिय और संवेदनशील कार्यवाही के तहत दो परिवारों के बीच आपसी समझौते के माध्यम से समन्वय स्थापित किया गया, जिससे उनके टूटते हुए रिश्तों को पुनः जोड़ा गया ।

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में महिला थाना प्रभारी द्वारा एक और परिवार टूटने से बचाया गया दोनों पक्ष आपसी में प्रेम पूर्वक साथ रहने को तैयार हुए।

🔸 आवेदिका द्रोपती यादव पत्नि प्रतिपाल यादव निवासी मातोली टीकमगढ़ द्वारा अपने पति प्रतिपाल निवासी गिरार ( उ. प्र.) के विरुद्ध आवेदन दिया गया था जिस पर महिला थाना पुलिस द्वारा दोनों पक्षो को थाना बुलाया जाकर समझाईस दी गयी दोनों पक्ष राजीखुशी से एक दूसरे के साथ रहने को तैयार हुये ।

🔸इन प्रयासों में महिला थाना टीकमगढ़ की टीम — निरीक्षक मनीष मिश्रा, उप निरीक्षक धनवंती, महिला प्रधान आरक्षक रामसखी ,महिला आरक्षक रिया जैन की सराहनीय भूमिका रही।

♦️ टीकमगढ़ पुलिस द्वारा अब तक कुल 37 परिवारों को टूटने से बचाया जा चुका है। आमजन एवं संबंधित परिजनों द्वारा पुलिस के इस मानवीय और सुलझे हुए प्रयास की व्यापक सराहना की जा रही है।

मनीष सोनी की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *