पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई के निर्देशन में पलेरा पुलिस द्वारा अंतर्राज्यीय चोर गैंग पकड़ी

घटनाक्रम – 1. दिनांक 09.03.25 को फरियादी संजय उर्फ सीताराम पिता जुम्मन कुशवाहा उम्र 31 साल निवासी ग्राम आलमपुरा थाना पलेरा ने थाना आकर रिपोर्ट किया कि दिनाँक 07.03.25 की रात्री 20.00 बजे से 08.03.25 के 09.00 बजे के मध्य उसके सूने मकान मे लगा ताला तोडकर मकान के अन्दर घुसकर कमरे में रखे सोने चाँदी के जेवरात कुल मशरुका कीमती 41900/- का अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना पलेरा में अपराध क्र. 58/25 धारा 331(4),305(ए) वीएनएस का अपराध पंजीवध्द कर विवेचना में लिया गया।

  1. दिनाँक 22.05.25 को फरियादी सुरेश कुमार पिता प्रभूदयाल गुप्ता उम्म्र 45 साल निवासी कंरिया वेयर हाऊस के सामने वार्ड न. 15 पलेरा थाना पलेरा ने थाना आकर रिपोर्ट किया कि दिनाँक 22.05.24 के 12.45 बजे उसके घर की दुकान में रखी गुल्लक जिसमे रखे अनीता गुप्ता का आधार कार्ड, पेन कार्ड व फरियादी के कागजात मोटर साईकिल के कागजात व वन्दूक की जमा पावती रसीद एव 77200 रु नगद को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है फरियादी की रिपोर्ट पर थाना पलेरा मे अपराध क्र. 209/24 धारा 379 ताहि का अपराध पंदीवध्द कर विवेचना मे लिया गया।
  2. दिनांक 16.06.25 को फरियादी जमना प्रशाद पिता जयराम तिवारी उम्र 62 साल निवासी ग्राम बूदौर थाना पलेरा ने थाना आकर रिपोर्ट किया कि दिनाँक 15.06.25 की रात्री 23.00 बजे से 16.06.25 के 05.00 बजे के मध्य उसके सूने मकान में लगा ताला तोडकर मकान के अन्दर घुसकर कमरे में रखे सोने चाँदी के जेवरात एंव नगद 54000/- रु कुल मशरुका 90,000/- रु कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है फरियादी की रिपोर्ट पर थाना पलेरा में अपराध क्र. 183/25 धारा 331(4),305(ए) वीएनएस का अपराध पंदीवध्द कर विवेचना में लिया गया।
  3. दिनांक 03.07.25 को फरियादीया श्रीमति विमला पत्नि स्व. बलराम कुम्हार उम्र 45 साल निवासी ग्राम बखतपुरा थाना पलेरा ने थाना आकर रिपोर्ट किया कि दिनाँक 29.06.25 की रात्री 20.30 बजे से 30.06.25 के 01.30 बजे के मध्य उसके सूने मकान मे लगा ताला तोडकर मकान के अन्दर घुसकर कमरे मे रखे सोने चाँदी के जेवरात पुराने इस्तेमाली कीमती 60.000/- रु एंव कुछ नगदी को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है फरियादी की रिपोर्ट पर थाना पलेरा में अपराध क्र. 208/25 धारा 331(4),305 (ए) वीएनएस का अपराध पंदीवध्द कर विवेचना मे लिया गया।वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिये गये निर्देश पुलिस अधीक्षक श्री मनोहर सिंह मण्डलोई द्रारा थाना पलेरा कीचोरी की वारदात घटित करने वाले आरोपियों की धरपकड हेतु दिशा निर्देश देकर अति० पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री सीताराम एवं एसडीओपी जतारा श्री अभिशेक गौतम के नेतृत्व में चार पुलिस टीमों का गठन किया गया।

🔸 तरीका ए वारदात– आरोपीगणो से पूछताछ करने पर आरोपीगणो ने बताया कि हम लोग रात्री के करीब 12.00 बजे से लेकर 03.00 बजे तक चोरी की घटनाओ को अंजाम देते थे। एंव चोरी करने के लिए जिस रास्ते से आते थे चोरी करने के उपरान्त किसी दूसरे रास्ते से अपने घर ग्राम तक पहुँचते थे। चोरी करने के पहले हम लोग रैकी कर किसी एक सुनसान मकान को ढूढ़ते थे जिसमे हम लोग चोरी करने का प्लान तैयार करते थे। हम लोग अपने अपने कपड़ों को उतार कर किसी सुनसान स्थान पर रख देते थे जिससे कि गाँव के लोग यदि हम लोगो को देख लेते है तो यह समझे कि यह बिना कपडों के गाँव के ही लोग होगे। हम लोग मकान का ताला तोडने के लिए सरिया पेचकस को अपने साथ लेकर जाते थे। हम लोग अपनी टीम के किसी एक व्यक्ति को अधेरे में छिपाकर खड़ा कर देते थे जो किसी व्यक्ति के आने का पर किसी गुप्त माध्यम (बालू फेककर) से मकान के अन्दर घुसे लोगो तक ईशारा करता था। जबकि दो व्यक्ति सरिया पेचकस की मदद से ताला तोडकर दीवार फांदकर घर के अन्दर जाकर घर में रखे कीमती सामान (जेवरात/नगदी) को चोरी कर लेते थे।

🔸 नाम पता गिरफ्तार आरोपीगण 1. जयसिह उर्फ छोटे राजा पिता गनेश सिह परमार उम्र 40 साल निवासी वार्ड न. 09 रुपनगर चरखारी थाना चरखारी जिला महोबा (उ.प्र.)

  1. सूर्यप्रताप उर्फ मनी राजा पिता पंचम सिह परमार उम्र 23 साल निवासी वार्ड न. 09 रुपनगर चरखारी थाना चरखारी जिला महोबा (उ.प्र.)

🔸 जप्तशुदा मशरुका– घटना में चोरी गए सोना चाँदी के जेवरात जिसमे सोने की दो अगूठी, सोने का मंगलसूत्र जिसमे सोने के गुरिया लगे है, सोने के कान के फूल दो जोडी, सोने का हाय दो चाँदी की 6 जोडी पायले, चाँदी के विछिया, चाँदी का सिक्का कुल कीमती 3,00,000/- नगद 22500 रु एंव घटना में प्रयुक्त कट्टा मय जिन्दा कारतूस के कीमती 5000/- रु एंव घटना में प्रयुक्त चार पहिया वाहन कीमती 3,00,000/- रु कुल मशरुका 6,27,500 रु का आरोपीगणो से जप्त किया गया है।

🔸 आपराधिक रिकार्ड- अन्तर्रान्जीय गिरोह के सदस्य जयसिह उर्फ छोटे राजा पिता गनेश सिह परमार उम्र 40 साल निवासी वार्ड न. 09 रुपनगर चरखारी थाना चरखारी जिला महोबा (उ.प्र.), के विरुद्ध जिला महोबा, ललितपुर, छतरपुर, टीकमगढ के विभिन्न थानो मे चोरी, लूट, नकबजनी, डकैती एंव हत्या जैसी गंभीर धाराओ के करीब 22 अपराध पंजीवध्द है।

🔸 सराहनीय भूमिका – उक्त कार्यवाही में निरी, मनोज सोनी थाना प्रभारी पलेरा, उनि संतोष सिंह गौड, उपनिरी. एन. डी. कौदर, उपनिरी. जयेन्द्र गोयल (थाना बडागाँव), सउनि फूलचन्द्र बौद्ध, प्रआर मनमोहन रैदास, प्रआर रमाशंकर कुशवाहा, प्रआर, रामकिशन अनुरागी, प्रआर. परशुराम रजक, प्रआर, शैलेन्द्र (चौकी कनेरा), आर नरेन्द्र पटेल, दीपक मिश्रा, लक्ष्मण पटेल, प्रवेन्द्र पटेल, ललित कुशवाहा, अजय अहिरवार, गनपत सौर, सुरेन्द्र प्रजापति, आर. चालक सुमित दुबे थाना पलेरा की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *