साहसिक कार्य के लिए सम्मान — पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई ने जान बचाने वाले पुलिस व होमगार्ड जवानों को किया सम्मानित

साहसिक कार्य के लिए सम्मान — पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई ने जान बचाने वाले पुलिस व होमगार्ड जवानों को किया सम्मानित”*

नदी में छलांग लगाने का प्रयास कर रही महिला की जान बचाई —टीकमगढ़ पुलिस और होमगार्ड जवानों की साहसिक कार्यवाही”

पुलिस अधीक्षक ** मनोहर सिंह मंडलोई** के नेतृत्व में टीकमगढ़ पुलिस ने एक साहसिक और मानवीय कार्य कर जिले में एक सकारात्मक उदाहरण प्रस्तुत किया है। बीती रात दिनांक 26 जून 2025 को लगभग 10 बजे कुण्डेश्वर मंदिर के समीप बहने वाली जमदार नदी में एक महिला द्वारा नदी में कूदने का प्रयास किया गया था जिसे सकुशल बचाया गया ।

घटनास्थल पर तैनात पुलिस बल एवं होमगार्ड के जवानों ने तत्परता, सतर्कता और संवेदनशीलता के साथ कार्य करते हुए नदी से महिला को सुरक्षित बाहर निकालकर उसकी जान बचाई। तत्पश्चात महिला को सकुशल उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया।

इस साहसिक कार्य में चौकी खिरिया (थाना कोतवाली) से —

  • प्रधान आरक्षक संजीव यादव,
  • आरक्षक भूपेन्द्र,
  • एवं होमगार्ड लांस नायक जागेश्वर दुबे
    की विशेष भूमिका रही, जिन्होंने बिना समय गंवाए त्वरित निर्णय लेकर महिला को बचाया।

पुलिस अधीक्षक श्री मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा आज दिनांक 27 जून 2025 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में इन पुलिसकर्मियों को प्रशंसा प्रमाण पत्र एवं मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा:

“ऐसे कर्तव्यनिष्ठ, साहसी एवं संवेदनशील जवान पुलिस विभाग की पहचान हैं, जिन पर समाज गर्व करता है। इस प्रकार की कार्यवाहियां न केवल कानून-व्यवस्था की रक्षा करती हैं, बल्कि आमजन में विश्वास की भावना भी सुदृढ़ करती हैं।”

टीकमगढ़ पुलिस द्वारा की गई यह कार्यवाही समाज में सकारात्मक संदेश देने के साथ-साथ पुलिसबल की सक्रियता, संवेदनशीलता और तत्परता को भी दर्शाती है।

मनीष सोनी की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *