सिंगरौली/चितरंगी- थाना क्षेत्र चितरंगी के नौगई जंगल में 224/06/2025 को तड़के सुबह खैर की लकड़ी भरा हुआ ट्रक पलटा हुआ था किसकी भनक जंगल विभाग को लगी जो 7.00 बजे शाम पहुंची उसी के ठीक कुछ देर में पुलिस पहुंची थाना प्रभारी चितरंगी निरीक्षक सुधेश तिवारी पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दिया, श्री तिवारी की माने तो बरगवां क्षेत्र से उक्त लकड़ी ट्रक में रखकर उत्तर प्रदेश प्रयागराज की ओर जा रही थी, साथ ही लकड़ी का बैध दस्तावेज ना मिलने से यह माना जा रहा है कि लकड़ी की तस्करी की जा रही थी,वहीं माफियाओं में जानकारी पहुंचते ही हड़कंप मच गया।सूत्र यह भी बताते हैं कि ट्रक चालक रास्ते के बारे में अंजन रहा होगा जिसके कारण अनियंत्रित होकर पलट जाने से खैर कि लकड़ी को पकड़ने का चितरंगी पुलिस श्रेय लेते हुए अपनी पीठ थपथपा रही है। इतना ही नहीं वन विभाग की जिम्मेदार अधिकारियों पर भी संदेह जताया जा रहा है आखिर एक तरफ सरकार पौधारोपण करवाती है जिसके लिए जंगलों के देख रेख हेतु वनरक्षक, वनपाल एवं बड़े-बड़े अधिकारियों की भी नजर बनी रहती है,परंतु इतनी पैनी नजर के बाद भी परिंदा पर मार ले जाए यह बात किसी के गले नहीं उतर रही है।
वास्तविकता क्या है यह तो जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। फिलहाल ट्रक का ड्राइवर फरार बताए जा रहे हैं।
इतना ही नहीं चितरंगी पुलिस ट्रक मे लोड लकडी की पहचान बेस कीमती खैर की लकडी के रूप मे हुई है। जानकारी प्राप्त हुई कि उक्त लकडी का उपयोग कत्था बनाने के लिये किया जाना था । जिसका अनुमानित मुल्य लगभग एक करोड से ऊपर है । सम्पूर्ण लकडी मय ट्रक वाहन क्रमांक HR55V6668 को मौक से जप्त किया जाकर थाना चितरंगी मे अपराध धारा 303(2),317(5) बीएनएस का पंजीबध्द किया गया जाकर विवेचना मे लिया गया है । उक्त घटना की सूचना वन विभाग अधिकारियो को भी विधिवत दी गई है ।
जबकि वन अमल डीडीओ सहित पहले से मौजूद था।
लकड़ी तो पुलिस काफी मशक्कत के बाद उठवा ली और ट्रक जस का तस जंगल में आराम फरमा रहा है।
उक्त वाहन क्रमांक HR55V6668 के मालिक,वाहन चालक , खैर लकडी तस्करी एवं कटाई मे संलिप्त प्रत्येक अपराधी के विषय मे जानकारी प्राप्त कर कठोर वैधानिक कार्यवाही की जावेगी ।
उक्त कार्यवाही में लकड़ी ढुलवानेमें में महत्वपूर्ण योगदान –
निरी. सुधेश तिवारी (प्रभारी थाना चितरंगी ), उनि. सुरेन्द्र यादव ,सउनि. मनीष सेन,आर. मुकेश पाण्डेय , सुदर्शन चौहान , सुभाष पाल, सचिन शुक्ला , शुभम पटले की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।
सिंगरौली/सीधी से बाबू श्री मान सिंह चंदेल की ब्यूरो रिपोर्ट