पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई के निर्देशन में टीकमगढ़ पुलिस द्वारा मानसून के दौरान संभावित बाढ़ ,आपदा को देखते हुए जिले के बाढ़ संभावित क्षेत्रों में जनसंवाद शिविरों के माध्यम से नागरिकों को जागरूक किया जा रहा है।
👉पुलिस अधीक्षक मंडलोई ने जिले के सभी थाना एवं चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने क्षेत्र में विगत वर्षों में बाढ़ से प्रभावित रहे स्थानों को प्राथमिकता के आधार पर चिन्हित करें तथा वहाँ निवासरत नागरिकों को संभावित जोखिमों और बचाव के उपायों की जानकारी दें। इसके अंतर्गत दैनिक रूप से जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित कर बाढ़ सुरक्षा उपायों को साझा करने के निर्देश दिए गए हैं।
👉इसी क्रम में, थाना कुड़ीला के प्रभारी उप निरीक्षक बृजेंद्र सिंह घोषी द्वारा धसान नदी के तटवर्ती एवं संभावित बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में नागरिकों के साथ जनसंवाद आयोजित किया गया। इस दौरान लोगों को विशेष रूप से निम्न सावधानियों से अवगत कराया गया:
- भारी वर्षा अथवा बाढ़ की संभावना के समय नदियों, नालों एवं जलभराव वाले क्षेत्रों के समीप न जाएं।
- बच्चों को गहरे पानी, गड्ढों एवं जलभराव वाले क्षेत्रों से दूर रखें।
- जर्जर भवनों, दीवारों, पेड़ों एवं ढांचों के समीप रहने या शरण लेने से बचें।
- वर्षा के समय बिजली उपकरणों एवं खुले तारों से सावधान रहें।
- कोई भी आपात स्थिति उत्पन्न होने पर तुरंत स्थानीय थाना प्रभारी या पुलिस को सूचित करें।
👉जनसंवाद के दौरान थाना प्रभारी द्वारा क्षेत्र में स्थित पुराने एवं क्षतिग्रस्त भवनों, पेड़ों व दीवारों की पहचान की गई तथा उन्हें संभावित खतरे के रूप में चिह्नित किया गया। नागरिकों से अपील की गई कि वे ऐसी किसी भी स्थिति की सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस को दें ताकि समय रहते आवश्यक कार्रवाई की जा सके।
मनीष सोनी की रिपोर्ट