गरौठा झासी।कुछ दिनों पूर्व हाईटेंशन लाईन के करंट की चपेट मे आने से 9 गायों की मौत को लेकर सर्व हिंदू समाज के तमाम युवाओं ने उपजिलाधिकारी गरौठा को ज्ञापन सौपकर विद्युत विभाग के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए विभागीय अधिकारियों पर मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है । सर्व हिंदू समाज के सैकडों कार्यकर्ताओ ने नगर के ककरबई तिराहे से उपजिलाधिकारी कार्यालय तक रैली निकालकर विद्युत विभाग के अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेवाजी की । जिसमें आरोप लगाया है कि 13 जून को दोपहर के समय गुरसराय रोड के समीप खेत से निकली 11 हजार हाईटेंशन की लाईन का तार जमीन से महज तीन फुट ऊँचा होने की बजह से गुजरने वाली 9 गायों की करंट की चपेट मे आ जाने से दर्दनाक मौत हो गई थी । जबकि विभाग को हाईटेंशन के तार के नीचे होने की जानकारी थी । लेकिन लापरवाही करते हुए लाईन के तारों की मरम्मत नहीं कराई गई । जिसकी बजह से नौ गायों को अपनी जान गवानी पडी । जिससे हिंदू धर्म के लोगो को निर्दोष गौवंश की मौत के प्रति गहरी नाराजगी जताई । आरोप है कि यदि तारों की मरम्मत का कार्य पहले हो जाता तो 9 गायों को अपनी जान न गवानी पडती । क्योंकि गायों की मौत की खबर लगते ही विभागीय अधिकारियों ने हाईटेंशन के लाईन के तारो की मरम्मत का कार्य तुरंत चालू कर दिया । तार लटके हाेने की जानकारी होने के बाद भी विजली विभाग द्वारा तारों को सही न कराए जाना गौवंश की हत्या का अपराध सिध्द होता है । आ रोप है कि यदि गायों की जगह कोई व्यक्ति भी गुजरा होता तो उसकी मौत तय थी । हिंदू सर्व समाज के युवा कार्यकर्ताओं ने घोर लापरवाही की उच्चस्तरीय जांच कर विद्युत विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों पर गौवध अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कराकर गौपालकों को उनका भरण पोषण व अनुदान दिलाए जाने की मांग है ।
इस मौके पर आशु ठाकुर बरमाइन अमित सेंगर आशीष परिहार सुमित सोनी , राहुल ठाकुर नुनार, शानू ठाकुर, विक्की बरमाइन, प्रदीप महाराज रोहित कुशवाहा अमन शिवम विशाल पटसारिया वैभव पटसारिया लव परिहार , भूपेंद्र सेंगर अंकित सेन आशीष सिह सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
झांसी से मिलन परिहार की रिपोर्ट