पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन डॉ हिमानी खन्ना द्वारा टीकमगढ़ जिले के भ्रमण के दौरान पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई के साथ थाना देहात का निरीक्षण किया गया ।
👉निरीक्षण के दौरान पुलिस महानिरीक्षक महोदया द्वारा थाना परिसर ,मालखाने,रिकॉर्ड रूम, जरायम, रजिस्टर, थाने पर रखे बलवा ड्रिल सामग्री जैसे बॉडीगार्ड, हेलमेट, जाली, लाठी आदि को भी चेक किया, थाने में हिस्ट्री सीट,सीसीटीएनएस प्रणाली,माइक्रोबीट प्रणाली का निरीक्षण किया गया ।
👉पुलिस महानिरीक्षक डॉ हिमानी खन्ना ने पुलिस अधीक्षक एवं देहात थाना स्टाफ के साथ थाना परिसर में “वृक्षारोपण“ किया एवं सभी उपस्थित पुलिस स्टाफ को वृक्षारोपण करने हेतु प्रेरित किया गया ।
🔸 इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सीताराम,एसडीओपी टीकमगढ़ राहुल कटरे,एसडीओपी जतारा अभिषेक गौतम,रक्षित निरीक्षक कनक सिंह चौहान,रक्षित निरीक्षक कैलाश पटेल,थाना प्रभारी देहात निरीक्षक चंद्रजीत यादव सहित थाना /चौकी प्रभारी एवं पुलिस स्टाफ उपस्थित रहा ।
मनीष सोनी की रिपोर्ट