पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन डॉ हिमानी खन्ना ने पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई के साथ पुलिस लाइन परिसर किया वृक्षारोपण

पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन डॉ. हिमानी खन्ना द्वारा दिनांक 18/06/2025 को पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई के साथ पुलिस लाइन परिसर में पर्यावरण संरक्षण अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण किया गया।

👉 इस अवसर पर डॉ. खन्ना ने पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वृक्ष हमारे जीवन के लिए अत्यंत आवश्यक हैं तथा जलवायु परिवर्तन जैसी वैश्विक समस्याओं से निपटने के लिए वृक्षारोपण एक प्रभावी कदम है। उन्होंने कहा कि छोटे-छोटे प्रयास भी बड़ा परिवर्तन ला सकते हैं।

👉 आईजी महोदया द्वारा पुलिस अधीक्षक श्री मंडलोई द्वारा चलाए जा रहे पर्यावरण संरक्षण अभियान की सराहना की तथा उपस्थित सभी पुलिसकर्मियों को एक-एक पौधा लगाने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम में पुलिस विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

🔸वृक्षारोपण के इस पुनीत कार्य के माध्यम से सभी को पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने का संदेश दिया गया।

🔸इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम,एसडीओपी टीकमगढ़ राहुल कटरे,एसडीओपी जतारा अभिषेक गौतम ,रक्षित निरीक्षक कनक सिंह चौहान,रक्षित निरीक्षक कैलाश पटेल,सभी थाना/चौकी प्रभारी सहित पुलिस लाइन ,पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे ।

मनीष सोनी की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *