इंटर स्कूल स्टेट स्तरीय क्रिड़ा प्रतियोगिता मे सागर संभाग टीम से खेलकर टीकमगढ़ जिले की 6 गर्ल्स प्लेयर
टीकमगढ़ जिले की टीम से खेलकर टीकमगढ़ जिले का नाम स्टेट पर गौरंभित किया RC क्रिकेट एकेडमी कोच विनय प्रताप सिंह ने बताया की टीकमगढ़ जिले मे पहली बार गर्ल्स क्रिकेट टीम सुचारु रूप से रोजाना प्रेक्टिस कर रही बेटियों की टीम बनाई गई है जिसमे हिस्सा गाँव गाँव से बेटियों को टीम मे लिया गया है
आज टीकमगढ़ के जेल अधीक्षक जी अजुवेन्द्र बाघमारे ने राय क्रिकेट एकेडमी टीकमगढ़ की बेटियों बच्चों के साथ मुलाक़ात की साथ मे संबाद करके बच्चों से स्वक्षता, शिक्षा, और पर बात की गई उन्होंने बोला की टीकमगढ़ जिले को स्वक्षता और पढ़ाई मे आगे रखने का सुझाओ दिया साथ मे कहा की आसपास गंदगी ना करें डस्टवीन मे कचड़े को फेके साथ मे खूब पड़े और पड़ने के साथ खेलना भी बहुत जरुरी है जिससे हम अपने परिवार का नाम रोशन गर्व से कर सकते है और बताये की क्रिकेट के बच्चों के साथ हमेशा तन मन धन्य के साथ खड़ा हूँ साथ मे कोच विनय प्रताप सिंह की खूब तारीफ के साथ कहा की आप ऐसे ही मेहनत बच्चों पर करते रहे यही बच्चे है जो आपकी पहचान बनेगे और गरीब टपके के बच्चे जो खेलना चाहते है उनके साथ हर संभव मदत करूँगा
राय क्रिकेट एकेडमी के बच्चे मेचों मे अच्छा कर रहे उन बच्चों को मैडल पहनाकर सम्मानित किया गया ने साथ मे जेल अधीक्षक जी ने बताया उन्होंने बोला खेलना बुरी बात नहीं क्योंकि सब बच्चे पढ़ेंगे तो खेलेंगा कौन उन्होंने बताया की हम भी एक गाओ से थे पर उनका जो लक्ष्य था की इन्हे कुछ बनना है उन्हीने उसी पे ध्यान दिया और वह आज टीकमगढ़ जिले के जेल अधीक्षक है और उन्होंने बताया की जिसमे मन हो वही करे खूब पड़ो और खूब खेलो और टीकमगढ़ जिले का नाम रोशन करो और और सभी के लिए हर सम्भव मदत करने को कहा टीकमगढ़ विनय प्रताप सिंह ने टीम कोच ने बताया की टीकमगढ़ जिले की 6 गर्ल्स प्लेयर का सिलेक्शन हुआ है जिसमे अस्वनी जक्कल (पुराना स्टेण्ड ) सौम्या यादव (डुमरउ ) दिव्यांशी विश्वकर्मा (सेलसागर चौराहा ) छवि यादव (पुरानी टेहरी ) आस्था दुवे (ज्ञानेष्वरी मंदिर चकरा ) गरवी प्रताप सिंह (गणेश पुरम ) आरती प्रजापति (पहाड़ी खुर्द ) लगातार बेटियां प्रैक्टिश कर रही है और मेचों मे अच्छा प्रदर्शन कर रही है
मुख्य रूप से रानू खरे (महाकाल ) नीतू दुवे जीतेन्द्र प्रजापति पहाड़ी खुर्द मौजूद रहे
मनीष सोनी की रिपोर्ट