पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई के सतत प्रयासों और उत्कृष्ट नेतृत्व के परिणामस्वरूप टीकमगढ़ जिले के दो थानों — **कोतवाली ** एवं **जतारा ** को आईएसओ प्रमाण पत्र (ISO Certification) हुआ प्राप्त

पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई के सतत प्रयासों और उत्कृष्ट नेतृत्व के परिणामस्वरूप टीकमगढ़ जिले के दो थानों — **कोतवाली ** एवं **जतारा ** को आईएसओ प्रमाण पत्र (ISO Certification) प्राप्त हुआ है । यह उपलब्धि जिले की पुलिस व्यवस्था की कार्यक्षमता, जनता के प्रति उत्तरदायित्व तथा सेवाओं की गुणवत्ता को दर्शाती है। थानों में की गई व्यवस्थागत सुधार, रिकॉर्ड प्रबंधन, नागरिक सुविधाओं में वृद्धि और बेहतर प्रशासनिक संचालन के चलते यह मान्यता प्राप्त हुई है।

🔸आईएसओ प्रमाणन एक अंतरराष्ट्रीय मानक है, जो किसी संस्था की गुणवत्ता और प्रक्रिया प्रबंधन की उच्च स्तर की मान्यता को दर्शाता है। यह उपलब्धि टीकमगढ़ पुलिस के लिए एक गौरवपूर्ण क्षण है तथा यह जिले में कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

👉इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री मंडलोई ने समस्त पुलिस स्टाफ को बधाई दी एवं केक काटकर कर थाना प्रभारी कोतवाली,जतारा सहित सभी पुलिस अधिकारियों का मुँह मीठा कराया साथ सभी से आशा व्यक्त की कि सभी थाने इसी प्रकार जनहित में उत्कृष्ट कार्य करते रहेंगे।

🔺पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम,एसडीओपी टीकमगढ़ राहुल कटरे,रक्षित निरीक्षक कनक सिंह चौहान,थाना प्रभारी ट्रैफिक रक्षित निरीक्षक कैलाश पटेल,थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक पंकज शर्मा,थाना प्रभारी जतारा निरीक्षक रवि भूषण पाठक,थाना कोतवाली एवं जतारा का पुलिस स्टाफ सहित आईएसओ कंपनी के अधिकारी विनय शर्मा उपस्थित रहे ।

मनीष सोनी की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *