बगदरा अभ्यारण अंतर्गत लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्माणाधीन रेही से नेवारी सड़क मार्ग में किया जा रहा घटिया सड़क निर्माण कार्य सीमेंट की मात्रा नाम मात्र की रहती है जिससे सड़क मे पड़ रही दरारें क्षेत्रीय जानों ने लगाया ठेकेदार पर मनमानी करनें का आरोप*
बगदरा अभ्यारण मे रेही से नेवारी सड़क मार्ग में लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्माण कार्य किया जा रहा है जिसमे अत्यंत ही गुणवत्ता विहीन, घटिया सड़क निर्माण कार्य ठेकेदार द्वारा किया जा रहा है। रात के अंधेरे में निर्माण कार्य किया जाता है ताकि मनमानी कार्य कर सके जिसका ग्रामीणों के द्वारा विरोध भी किया गया कि कार्य गुणवत्तायुक्त पूर्ण कराया जाए और कार्य दिन में करवाया जाय लेकिन ठेकेदार द्वारा अपनी मनमानी तरीके से रात में निर्माण कार्य किया जाता है जबकि अभ्यारण के अंदर रात मे सड़क निर्माण की अनुमति नही है जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा डिप्टी रेंजर बगदरा गोविंद प्रसाद पाण्डे को भी दी गई की रात मे निर्माण कार्य अभ्यारण मे चल रहा है जिसको वह भी नही रुकवाये। और वहा कोई इंजीनियर उपयंत्री कोई भी मौजूद नहीं रहते है।
ग्रामीणों का कहना है कि सड़क निर्माण कार्य गुणवत्ता पूर्ण कराया जाय और प्रशासन के द्वारा कार्य की निगरानी भी बराबर किया जाय।
साथ ही ग्रामीणजनों द्वारा कार्य के गुड़वक्ता की जांच कर कार्यवाही किए जानें कि मांग की जाती है ।
डिप्टी रेंजर की भूमिका संदिग्ध है ।
सिंगरौली/सीधी से कैमरा मैन सूर्य प्रताप सिंह चंदेल के साथ बाबू श्री मान सिंह चंदेल की ब्यूरो रिपोर्ट