टीकमगढ़ जिले में पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई के नेतृत्व में अपराध नियंत्रण एवं आपराधिक गतिविधियों पर तकनीकी निगरानी हेतु “ऑपरेशन थर्ड आई” अभियान संचालित किया जा रहा है। इस तकनीकी निगरानी अभियान के तहत जिलेभर में व्यापक स्तर पर *सीसीटीवी कैमरों की स्थापना की जा रही है।
👉वर्तमान में टीकमगढ़ शहर में 98 सीसीटीवी कैमरों एवं पूरे जिले में कुल 267 कैमरों के माध्यम से सतत निगरानी की जा रही है। इन कैमरों को मुख्य चौराहों, बाजार क्षेत्रों, प्रमुख मार्गों एवं संवेदनशील स्थानों पर स्थापित किया गया है, जिनसे सीसीटीवी कंट्रोल रूम के माध्यम से रियल टाइम मॉनिटरिंग की जा रही है।
👉पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के सभी एसडीओपी एवं थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में जनसहयोग से अधिक से अधिक कैमरे स्थापित कराने के निर्देश दिए गए हैं। इसके लिए कस्बों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में निरंतर भ्रमण कर आमजन, व्यापारियों, जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक संगठनों को सीसीटीवी कैमरों की उपयोगिता के प्रति जागरूक करते हुए जनसहयोग से सीसीटीवी कैमरे लगवाकर अपराध नियंत्रण एवं निगरानी में सहयोग करने हेतु सहमत किया जा रहा है ।
🔺 थर्ड आई की सहायता से पिछले 01 साल में लूट-2 ,चोरी-11,एक्सीडेंट-06 के मामलों में खुलासे एवं आरोपियों की गिरफ्तारी में महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।
♦️ पुलिस अधीक्षक की अपील:
पुलिस अधीक्षक मंडलोई ने जिले के व्यापारियों, जनप्रतिनिधियों एवं स्वयंसेवी संगठनों से अपील की है कि वे “ऑपरेशन थर्ड आई” अभियान में अपना सहयोग प्रदान करें और अपने प्रतिष्ठानों, दुकानों एवं मोहल्लों में सीसीटीवी कैमरे लगवाकर संदिग्ध गतिविधियों की निगरानी में भागीदारी निभाएं।
टीकमगढ़ पुलिस अपराध नियंत्रण हेतु निरंतर प्रयासरत है।
मनीष सोनी की रिपोर्ट