टीकमगढ़ की मजना चौकी पुलिस ने रविवार देर रात एक ट्रक को जब्त किया। ट्रक में 30 से अधिक भैंसें भरी हुई थीं। पुलिस को देखते ही वाहन में सवार तीन लोग भाग गए।
अजनौर गांव के अमर सिंह लोधी को रात 10:30 बजे गोवंश परिवहन की सूचना मिली। वे अपने दोस्तों के साथ सड़क पर पहुंचे। यूपी 93 ईटी 0197 नंबर का आईसर ट्रक निकला। रोकने का प्रयास किया, लेकिन ट्रक तेजी से निकल गया।
अमर सिंह ने बाइक से ट्रक का पीछा किया। साथ ही कोतवाली पुलिस को सूचना दी। पीछा करने के दौरान ट्रक में बैठे लोग पत्थर और रेत फेंक रहे थे। ट्रक चालक ने मवई रोड पर लगा बैरियर तोड़ दिया। मजना चौकी पुलिस ने सड़क पर बैरिकेड लगाए। पुलिस और बैरिकेड देखकर आरोपी वाहन छोड़कर भाग गए। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया है। आरोपियों की तलाश जारी है। पंचनामा की कार्रवाई के बाद भैंसों को जसवंत नगर गांव की गौशाला में भेजा गया। शहर की सामाजिक संस्थान अविरल फाउंडेशन ने अपने मुख्यालय चैतन्य सदन सैल सागर चौराहा पर गो बंश की रक्षा करने बाले युवक अमर सिंह लोधी का शाल श्रीफल और माला पहनाकर सम्मान किया | इस अवसर पर अविरल जैन ने बताया की समाज में अमर भाई अमर सिंह जैसे युवाओ के कारण गो बंश की रक्षा हो पाई है | भाई अमर सिंह से प्रेरणा लेकर अन्य सभी लोग भी सामाजिक कार्य को निस्वार्थ भाव से करते रहे इसी भावना के साथ आज लोधी का सम्मान किया है |
मनीष सोनी की रिपोर्ट