पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ मनोहर सिंह मंडलोई के निर्देशन मे थाना देहात पुलिस द्वारा अपहृत बालिका एवं बालक़ो क़ो अपराध कायमी से 24 घंटे के अंदर किया गया दस्तयाब

पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मङलोई द्वारा चलाये जा रहे गुम बालक-बालिकाओं की दस्तयाबी संबंधी आपरेशन मुस्कान अभियान के तहत अति.पु.अधी. सीताराम एवं एसडीओपी टीकमगढ़ राहुल कटरे के मार्गदर्शन में थाना देहात स्टाफ द्वारा कडी मेहनत व लगन से टीम तैयार कर थाना देहात के अपराध क्र. 167/25 धारा 137(2) बी.एन.एस. के अपहृता रोशनी (परिवर्तित नाम) नाबालिक अपहृत को दस्तयाब किया। एवं थाना देहात के अप.क्र. 166/25 धारा 137(2) बी.एन.एस. में अपहृत बालक राम एवं अपहृत श्याम (परिवर्तित नाम) नाबालिक अपहृत को दस्तयाब कर परिजनो को सुपुर्द किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी देहात चन्द्रजीत यादव, प्रआर. 72 रघुवीर सिंह, प्रआर. 722 अभय मिश्रा, प्रआर. 247 मनोज अहिरवार, आर. 20 मनोज नायक, आर. 183 जुलज, आर. 18 अरवाज अली, आर. 299 जीतेन्द्र, म.आर.663 अंकित शर्मा, मआर. 647 उमा गुप्ता की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

मनीष सोनी की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *